पटना: आम बजट को लेकर लगातार विपक्ष केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है. रालोसपा प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने कहा है कि बजट आम लोगों के लिए नहीं बल्कि खास वर्ग के लिए बनाया गया है. इससे गरीब, मजदूर और किसान को कोई फायदा नहीं होने वाला है.
फजल इमाम ने कहा "बिहार के लिए इस बजट में न आर्थिक पैकेज दिया गया और न ही विशेष राज्य के दर्जे को लेकर कुछ बात कही गई. बजट ने बिहार के लोगों को निराश किया है. टैक्स स्लैब में भी कोई सुधार नहीं किया गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. बुजुर्गों को टैक्स में छूट की बात की गई है यह सिर्फ छलावा है."
यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने बजट में किसानों को ठगा, लोगों की जेब पर बढ़ेगा अतिरिक्त बोझ: अजीत शर्मा
बजट ने किसानों को किया निराश
"एक बार फिर से किसानों को बजट ने निराश किया है. किसान आंदोलन के बाद भी किसानों के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया. बजट ने आम आदमी के साथ-साथ मजदूरों को भी निराश किया है. निजीकरण को लेकर सरकार ने जो बात की है इससे स्पष्ट है कि सरकार ने बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए प्रावधान किया है. यह गलत है."- फजल इमाम मल्लिक, रास्ट्रीय प्रवक्ता, रालोसपा