नई दिल्ली/पटना: बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. महागठबंधन में सीएम कैंडिडेट कौन होगा इसे लेकर अभी से ही खींचतान शुरू हो गई है. आरजेडी ने कुछ दिनों पहले ही ऐलान किया था कि विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट होंगे. उनके नेतृत्व में महागठबंधन विधानसभा का चुनाव लड़ेगा. लेकिन रालोसपा आरजेडी के इस ऐलान से सहमत नहीं है.
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की तरह ही उपेंद्र कुशवाहा में भी मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनने की सारी काबिलियत है. उचित समय पर निर्णय होगा कि महागठबंधन का सीएम कैंडिडेट कौन होगा.
ये भी पढ़ें- अब बिहार में दरिंदगी: दुष्कर्म के बाद मारी गोली, फिर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग
'कुशवाहा में भी मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनने की काबलियत'
माधव आनंद ने कहा कि महागठबंधन में काफी एकजुटता है. औरंगाबाद और नवादा में केंद्रीय विद्यालय खुलवाने के लिए उपेंद्र कुशवाहा पटना में अनशन पर थे जिसमें महागठबंधन के सभी दलों ने उनका समर्थन किया. बीजेपी के भी कई नेताओं ने उनका समर्थन किया. उन्होंने कुशवाहा की तारीफ करते हुए कहा कि उपेंद्र कुशवाहा सत्ता के लिए राजनीति नहीं करते हैं. जब वो केंद्र सरकार में मंत्री थे तब उन्होंने एनडीए छोड़ा था और मंत्री पद से इस्तीफा दिया था. निश्चित तौर पर कुशवाहा में भी मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनने की सारी काबलियत है.