पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरमा गई है. सीटों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के साथ तमाम दलों की बातचीत जारी है. राष्ट्रीय जनता दल ने सभी दलों से बातचीत के लिए जगदानंद सिंह को अधिकृत किया है. बुधवार को रालोसपा प्रतिनिधिमंडल ने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की और सीट शेयरिंग समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की.
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश यादव और रालोसपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा ने जगदानंद सिंह से मुलाकात की. बैठक के बाद जानकारी देते हुए रालोसपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि राजद से सीट शेयरिंग से लेकर अन्य महत्वपूर्ण बातों पर गंभीर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि हम सभी का एक ही लक्ष्य है. बिहार चुनाव में एनडीए गठबंधन को पराजित करना. सीटों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हम नीतीश कुमार को हराने के लिए कोई भी समझौता करने को तैयार हैं.
दलों से बातचीत के लिए जगदानंद सिंह अधिकृत
इधर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जगदानंद सिंह पार्टी की ओर से तमाम दलों से बातचीत के लिए अधिकृत हैं. पहले वाम दलों से बातचीत हो चुकी है और अब रालोसपा से भी तमाम महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा हुई है. सीटों को लेकर जब तमाम दल एक साथ होंगे. तब घोषणा की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक रालोसपा कम से कम 25 सीटों की मांग कर रहा है. पार्टी की ओर से राष्ट्रीय जनता दल के सामने इस मुद्दे पर बातचीत हो चुकी है. आखिरी फैसला लालू यादव को लेना है.