नई दिल्ली : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने बिहार के डिप्टी सीएम और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील मोदी पर पलटवार किया है. दरअसल, सुशील मोदी ने कहा था कि बिहार सरकार जनता, प्रवासी मजदूरों की सेवा कर रही है. लेकिन बिहार के विपक्षी दल चुनावी मूड में हैं.
इसपर माधव आनंद ने कहा कि कोरोना के संकट के दौर में भी सत्ताधारी दल के नेता राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. सुशील मोदी सिर्फ ट्विवटर पर उपलब्ध रहते हैं. बिहार सरकार और सुशील मोदी ग्राउंड लेवल पर कभी भी सर्विस मोड में नजर नहीं आते हैं.
'जनता की सेवा में ध्यान दें सुशील मोदी'
माधव आनंद ने कहा कि केंद्र और बिहार दोनों जगह एनडीए की सरकार है लेकिन तब भी बिहार के प्रवासी मजदूरों को कोई मदद नहीं मिल रही. मजदूर सबसे ज्यादा लाचार दिख रहे हैं. संकट की स्थिति में सुशील मोदी विपक्ष पर आरोप लगा रहे कि विपक्ष चुनावी मोड में है. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. बिहार सरकार और सुशील मोदी को जनता की सेवा करने पर ध्यान देना चाहिए न कि राजनीति करने पर.
हम अपना काम कर रहे- माधव आनंद
माधव आनंद ने कहा कि विपक्ष का काम है जनता की आवाज को बुलंद करना और हम लोग अपना काम बखूबी कर रहे हैं. जनता की हरसंभव मदद भी कर रहे हैं. बिहार सरकार सिर्फ कागजों पर सर्विस मोड़ पर रहती है. जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं करती. सुशील मोदी का भी यही हाल है.