नई दिल्ली/ पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर संग्राम मचा हुआ है. आरजेडी ने ऐलान तो कर दिया कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट होंगे. लेकिन महागठबंधन के अन्य दल यह मानने को तैयार नहीं हैं. महागठबंधन में शामिल रालोसपा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने कहा कि आरजेडी जल्द एक को-आर्डिनेशन कमिटी बनाए और उसमें महागठबंधन के सभी दल मिलकर सर्वसम्मति से तय करें कि सीएम कैंडिडेट कौन होगा?
'हमारे लिए हर विकल्प खुले हैं'
आरएलएसपी नेता माधव आनंद यह भी कहा कि आरजेडी अगर हमारी मांगों को नहीं मानेगी तो खुद भुगतेगी. बिहार में कांग्रेस, रालोसपा, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, वीआईपी, जन अधिकार पार्टी, लेफ्ट पार्टियां, शरद यादव की एलजेडी, आम आदमी पार्टी, बीएसपी एकजुट है. महागठबंधन में आरजेडी हम लोगों की अनदेखी करेगी तो हम सब विपक्षी दल एक नया फ्रंट बनाएंगे. 31 मार्च से पहले आरजेडी हम लोगों की मांग पर निर्णय करे. नहीं तो हमारे लिए हर तरह के विकल्प खुले हुए हैं. राजनीति में कोई किसी के लिए बैठा नहीं रहता है. माधव आनंद ने साफ कह दिया है कि अब हमलोग ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते हैं.
मांझी भी दे चुके हैं चेतावनी
इससे पहले बिहार के पूर्व सीएम और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी भी आरजेडी को चेतावनी दे चुके हैं. उन्होंने रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के साथ पटना में बैठक की थी. इसके बाद कहा था कि जल्द से जल्द को-आर्डिनेशन कमेटी बनाई जाए . वरना 31 मार्च के बाद हम लोग मिलकर कोई बड़ा फैसला कर लेंगे.