पटना: प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को लेकर सियासत जोरों पर है. शिक्षा में सुधार के लिए रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आमरण अनशन पर बैठने वाले हैं. उन्होंने इसका ऐलान करते हुए कहा कि हम 26 नवंबर से अनशन पर बैठेंगे. इसके लिए उन्होंने मांझी और कांग्रेस के नेताओं से भी मिले थे और समर्थन करने की अपील की थी.
क्या है मामला
दरअसल जब उपेन्द्र कुशवाहा एनडीए गठबंधन के साथ थे उसी समय से लगातार शिक्षा व्यवस्था को सड़कों पर नजर आए थे. उनके केंद्रीय राज्य मंत्री रहते हुए ही बिहार में दो जगहों पर केंद्रीय विद्यालय पास कराया गया था. कुशवाहा का आरोप है कि दो केंद्रीय विद्यालय के साथ-साथ 13 और केंद्रीय विद्यालय देश के अन्य राज्यों में खोलने के लिए अनुमति दी गई थी जो अब सुचारू रूप से चल रही है, मगर बिहार में इसे राज्य सरकार द्वारा जानबूझकर अनदेखा किया जा रहा है. केंद्रीय विद्यालय के लिए राज्य सरकार जमीन नहीं उपलब्ध करा रही है ऐसे में कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री को इसके लिए 15 नवंबर तक का समय दिया था.
कुशवाहा कब और कहां करेंगे अनशन
रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने आमरण अनशन के लिए मिलर हाई स्कूल मैदान को चुना है, जहां सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. सोमवार को जगह का निरीक्षण खुद कुशवाहा ने किया, मंगलवार दिनांक 26 नवंबर को दोपहर 1 बजे से अनशन की शुरुआत होनी है.