पटना (बिहटा): रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भारत-चीन हिंसक झड़प में शहीद सुनील कुमार के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही शहीद को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि सुनील कुमार की शहादत पर पूरे देश को गर्व है. रालोसपा इस शहादत को कभी बेकार नहीं जाने देगी. हमारी पार्टी इनके परिवार के साथ खड़ी है.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि परिवार की जो भी मांग है, हमारी पार्टी उसे हर संभव पूरी करने की कोशिश करेगी. साथ ही उनकी मांगों को सरकार के सामने जरूर रखेगी. बता दें कि रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के साथ आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र भी मौजूद रहे.
'महागठबंधन की मजबूती पर कोई शक नहीं'
वहीं, इस मौके पर पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में चल रहे थर्ड पार्टी फ्रंट को लेकर कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है. केवल मीडिया में यह बातें चल रही हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन मजबूत है और इस बार भी महागठबंधन के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ा जाएगा. उसके अलावा सृजन घोटाला को लेकर सरकार पर हमला करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस घोटाले में कई अधिकारी के साथ -साथ कई नेता और मंत्री का भी नाम आ रहा है. लेकिन सरकार उन्हें भी बचाने की कोशिश में लगी हुई है.
उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश सरकार पर हमला
रालोपसा प्रमुख ने बताया कि इन 15 सालों में केवल नीतीश सरकार घोटाला पर घोटाला करती रही. बिहार में ना तो शिक्षा व्यवस्था सही हुआ है और ना ही युवाओं को सरकार रोजगार दे सकी है. उन्होंने कहा कि खासकर इस बार जो लॉकडाउन के कारण देश में जो स्थिति बनी, उससे बिहार की छवि भी देश को पता चला. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ये कहा कि लॉकडाउन में ऑनलाइन शिक्षा की भी पहल हुई. लेकिन जहां पर ऑनलाइन सुविधा नहीं है, यहां तक कि जो गरीब बच्चे हैं. सरकार को उनकी शिक्षा के लिए काम करना चाहिए. उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार सरकार को घेरते हुए कहा कि बिहार की जनता इस सरकार से अब ऊब चुकी है. इस बार नीतीश सरकार की विदाई तय है.