पटनाः रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम आवास पर नीतीश कुमार से मुलाकात की है. उसके बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से भी मिले. जिसके बाद उनके जेडीयू में शामिल होने के कयास तेज हो गए हैं. हालांकि वे इसकी संभावना से इंकार करते रहे.
मुलाकात के बाद बोले कुशवाहा
मुलाकात के बाद उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर नीतीश कुमार से उनका रिश्ता कभी खराब नहीं रहा है. दोनों की राजनीति अलग-अलग है, लेकिन भाई के रूप में हम कभी अलग नहीं हुए, हम साथ हैं. इस मुलाकात के राजनीतिक निहितार्थ नहीं निकाले जाने चाहिए.
ये भी पढ़ेंः फोटो में 'फंस' गए तेजस्वी, JDU ने कहा- भाड़े के ज्ञान की यही दुर्दशा होती है
चुनाव के बाद दूसरी मुलाकात
बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान और उससे पहले सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर रहने वाले उपेंद्र कुशवाहा चुनाव के बाद उनके प्रति सॉफ्ट हो गए हैं. चुनाव परिणाम के बाद यह दोनों की दूसरी मुलाकत है.