ETV Bharat / state

JDU के नए पोस्टर पर उपेंद्र कुशवाहा का तंज, 'अचेत हाल में कहा था सच' - Poster politics

रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा है कि जेडीयू खुद जानती है कि नीतीश कुमार 'ठीके हैं' वाले सीएम हैं. तभी तो जेडीयू ने दुबारा नया पोस्टर जारी किया.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 12:08 PM IST

Updated : Sep 9, 2019, 1:30 PM IST

पटना: प्रदेश में इन दिनों पोस्टर पॉलिटिक्स जारी है. जेडीयू की ओर से जारी पोस्टर को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने पोस्टर पर तंज कसते हुए कहा है, 'इंसान कभी-कभी अचेत अवस्था में सत्य बोल जाता है'. यही जेडीयू के साथ हुआ है.

उपेंद्र कुशवाहा ने ली चुटकी

रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा है कि जेडीयू खुद जानती है कि नीतीश कुमार 'ठीके हैं' वाले सीएम हैं. तभी तो उन्होंने दुबारा नया पोस्टर जारी किया. पहले पार्टी ने जो लिए वह अचेत हाल में लिखा और वही सच था. अब सचेत होकर स्लोगन दिया गया है.

प्रदेश में गरमाई सियासत
बता दें कि कुछ दिनों पहले जेडीयू की ओर से सीएम नीतीश कुमार का स्लोगन पोस्टर जारी किया गया था. जिसमें लिखा था कि, 'क्यूं करें विचार ठीके तो हैं नीतीश कुमार'. पार्टी के इस पोस्टर पर खूब हो-हंगामा मचा. विपक्ष ने जमकर चुटकी ली. यहां तक की आरजेडी ने तो पोस्टर को टारगेट करते हुए नया पोस्टर ही जारी कर दिया था.

patna
पार्टी का नया पोस्टर

एनडीए में खींचतान जारी
इस पोस्टर पॉलिटिक्स के बीच जेडीयू ने बीते दिन एक ओर पोस्टर जारी किया है. जिसमें स्लोगन को बदल कर लिखा गया है. 'क्यूं करें विचार जब हैं ही नीतीश कुमार'. गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से बीजेपी और जेडीयू में अगले मुख्यमंत्री के दावेदारी को लेकर अंदरूनी खींचतान चल रही है. इसी बीच जेडीयू की ओर से जारी किए गए पोस्टर से नीतीश कुमार का नाम सार्वजनिक हो जाने से बीजेपी थोड़ी असहज हो गई है.

  • नीतीश पहुंचे रांची तो बिहार में गरमाई सियासत, विपक्ष बोला- झारखंड से शुरू होगा NDA के टूटने का सिलसिला https://t.co/EyVbsundl2

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: प्रदेश में इन दिनों पोस्टर पॉलिटिक्स जारी है. जेडीयू की ओर से जारी पोस्टर को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने पोस्टर पर तंज कसते हुए कहा है, 'इंसान कभी-कभी अचेत अवस्था में सत्य बोल जाता है'. यही जेडीयू के साथ हुआ है.

उपेंद्र कुशवाहा ने ली चुटकी

रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा है कि जेडीयू खुद जानती है कि नीतीश कुमार 'ठीके हैं' वाले सीएम हैं. तभी तो उन्होंने दुबारा नया पोस्टर जारी किया. पहले पार्टी ने जो लिए वह अचेत हाल में लिखा और वही सच था. अब सचेत होकर स्लोगन दिया गया है.

प्रदेश में गरमाई सियासत
बता दें कि कुछ दिनों पहले जेडीयू की ओर से सीएम नीतीश कुमार का स्लोगन पोस्टर जारी किया गया था. जिसमें लिखा था कि, 'क्यूं करें विचार ठीके तो हैं नीतीश कुमार'. पार्टी के इस पोस्टर पर खूब हो-हंगामा मचा. विपक्ष ने जमकर चुटकी ली. यहां तक की आरजेडी ने तो पोस्टर को टारगेट करते हुए नया पोस्टर ही जारी कर दिया था.

patna
पार्टी का नया पोस्टर

एनडीए में खींचतान जारी
इस पोस्टर पॉलिटिक्स के बीच जेडीयू ने बीते दिन एक ओर पोस्टर जारी किया है. जिसमें स्लोगन को बदल कर लिखा गया है. 'क्यूं करें विचार जब हैं ही नीतीश कुमार'. गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से बीजेपी और जेडीयू में अगले मुख्यमंत्री के दावेदारी को लेकर अंदरूनी खींचतान चल रही है. इसी बीच जेडीयू की ओर से जारी किए गए पोस्टर से नीतीश कुमार का नाम सार्वजनिक हो जाने से बीजेपी थोड़ी असहज हो गई है.

  • नीतीश पहुंचे रांची तो बिहार में गरमाई सियासत, विपक्ष बोला- झारखंड से शुरू होगा NDA के टूटने का सिलसिला https://t.co/EyVbsundl2

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:इन दिनों जेडीए द्वारा बनाए गए पोस्टर काफी हंगामा हो रहा है। एक और जहां तूफान में नीतीश कुमार को अगला सीएम उम्मीदवार घोषित करने पर सहयोगी दल असहज दिख रहे है। वहीं विपक्ष इन पोस्टों पर चुटकी ले रहा है।
रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा पोस्टर के बारे में कहते हैं, कि पहले जो लिखा गया था वह अचेत अवस्था में लिखा गया था। बाद में जो लिखा गया है वह सचेत होकर लिखा गया है। कभी-कभी अचेत अवस्था में सच्चाई लिख दी जाती है।


Body:सर सिद्धू ने एक पोस्टर जारी किया था जिसमें लिखा था " क्यों करें विचार ठीके तो है नीतीश कुमार "।
उसके बाद सत्ताधारी दल भाजपा थोड़ी असहज हो गई थी। राजद ने तो इसके विरोध में पोस्टर तक जारी कर दिया था।
कल उसके पुत्र को बदलकर फूल से लिखा " क्यों करे विचार जब है ही नीतीश कुमार "।
जेडीयू द्वारा पोस्टर के बदले गए स्लोगन के पीछे की राजनीति कई मायनों में गंभीर हो गई है।


Conclusion:दरअसल पिछले कई महीनों से भाजपा और जदयू में अगले मुख्यमंत्री के दावेदारी को लेकर अंदरूनी खींच- तान चल रही है। इसी बीच जेडीयू के द्वारा जारी किए पोस्टर से नीतीश कुमार का नाम सार्वजनिक कर देना भाजपा के लिए थोड़ा असहज हो गया है।
इस बाबत जब उपेंद्र कुशवाहा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने एक लाइन में जवाब देते हुए कहा, कि पहले जो पोस्टर जारी किया गया था वह शायद अचेत अवस्था में किया गया था। " कि ठीके है नीतीश कुमार"। कुशवाहा तंज कसते हुए कहते हैं कि कभी-कभी अचेत अवस्था में सही बात सामने आ जाती है ।अब सचेत होने के बाद दूसरे पोस्टर जारी किए जा रहे हैं।
Last Updated : Sep 9, 2019, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.