ETV Bharat / state

NDA Vs 'INDIA': 'अब चलेगा- भारत माता बनाम INDIA', उपेंद्र कुशवाहा ने समझाया 'NDA के भारत और विपक्ष के INDIA' में फर्क - एनडीए बनाम इंडिया

बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बाद अब साफ हो गया है कि लोकसभा चुनाव 2024 में मुकाबला 'NDA' और 'INDIA' के बीच होगा. विपक्षी गठबंधन के ऐलान के साथ ही सत्ता पक्ष ने विपक्ष पर हमला तेज कर दिया है. आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी ट्वीट कर लिखा है, 'अब चलेगा- भारत माता बनाम INDIA.'

आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा
आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 7:32 PM IST

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि अब भारत माता बनाम इंडिया चलेगा. कुशवाहा ने एनडीए के भारत और विपक्षी दलों के इंडिया की सोच में फर्क समझाने की कोशिश की. साथ ही ये भी बताने की कोशिश की है कि विपक्ष कुछ भी कर लें, लेकिन जनता एनडीए के साथ है.

ये भी पढ़ें: Bengaluru Opposition Meeting : 'बेंगलुरु से खाली हाथ लौटे नीतीश और लालू'- हरिभूषण ठाकुर

कुशवाहा ने ट्वीट में क्या लिखा?: उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट में लिखा, "अब चलेगा - भारत माता बनाम INDIA. अपना देश -भारत माता, जिनकी संतानें अपने खून-पसीने की कमाई से भरते हैं भारत मां का आंचल. INDIA, जहां के गिटपिया लोग मां के आंचल को भी फाड़ कर गरीबों का खून चूस-चूस कर भरते हैं अपनी-अपनी तिजोरियां."

  • अब चलेगा - भारत माता बनाम INDIA. अपना देश -भारत माता, जिनकी संतानें अपने खून-पसीने की कमाई से भरते हैं भारत मां का आंचल। INDIA, जहां के गिटपिया लोग मां के आंचल को भी फाड़ कर गरीबों का खून चूस-चूस कर भरते हैं अपनी-अपनी तिजोरियां।

    — Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLJD) July 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

NDA और INDIA के बीच होगी सीधी लड़ाई: बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों की बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव के लिए नए गठबंधन पर सहमति बनी है. संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे ने नए अलायंस के नाम का ऐलान करते हुए बताया कि गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस यानी 'INDIA' रखा गया है. उन्होंने कहा कि समन्वय के लिए 11 सदस्यों की कमिटी बनाई जाएगी. वहीं अगली बैठक मुंबई में होगी.

एनडीए की बैठक में शामिल हुए कुशवाहा: एक तरफ जहां 26 विपक्षी दलों की बेंगलुरु में बैठक हुई, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में एनडीए की बैठक हुई. जिसमें कुल 28 दलों के नेता शामिल हुए. बिहार से उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और पशुपति कुमार पारस ने भी एनडीए की बैठक में शिरकत की.

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि अब भारत माता बनाम इंडिया चलेगा. कुशवाहा ने एनडीए के भारत और विपक्षी दलों के इंडिया की सोच में फर्क समझाने की कोशिश की. साथ ही ये भी बताने की कोशिश की है कि विपक्ष कुछ भी कर लें, लेकिन जनता एनडीए के साथ है.

ये भी पढ़ें: Bengaluru Opposition Meeting : 'बेंगलुरु से खाली हाथ लौटे नीतीश और लालू'- हरिभूषण ठाकुर

कुशवाहा ने ट्वीट में क्या लिखा?: उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट में लिखा, "अब चलेगा - भारत माता बनाम INDIA. अपना देश -भारत माता, जिनकी संतानें अपने खून-पसीने की कमाई से भरते हैं भारत मां का आंचल. INDIA, जहां के गिटपिया लोग मां के आंचल को भी फाड़ कर गरीबों का खून चूस-चूस कर भरते हैं अपनी-अपनी तिजोरियां."

  • अब चलेगा - भारत माता बनाम INDIA. अपना देश -भारत माता, जिनकी संतानें अपने खून-पसीने की कमाई से भरते हैं भारत मां का आंचल। INDIA, जहां के गिटपिया लोग मां के आंचल को भी फाड़ कर गरीबों का खून चूस-चूस कर भरते हैं अपनी-अपनी तिजोरियां।

    — Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLJD) July 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

NDA और INDIA के बीच होगी सीधी लड़ाई: बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों की बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव के लिए नए गठबंधन पर सहमति बनी है. संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे ने नए अलायंस के नाम का ऐलान करते हुए बताया कि गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस यानी 'INDIA' रखा गया है. उन्होंने कहा कि समन्वय के लिए 11 सदस्यों की कमिटी बनाई जाएगी. वहीं अगली बैठक मुंबई में होगी.

एनडीए की बैठक में शामिल हुए कुशवाहा: एक तरफ जहां 26 विपक्षी दलों की बेंगलुरु में बैठक हुई, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में एनडीए की बैठक हुई. जिसमें कुल 28 दलों के नेता शामिल हुए. बिहार से उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और पशुपति कुमार पारस ने भी एनडीए की बैठक में शिरकत की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.