पटनाः राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में राजद कार्यकर्ता शनिवार को बिहार बंद को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसको लेकर प्लेकार्ड से लेकर झंडे तक तैयार किए जा रहे हैं. शाम में आरजेडी का मशाल जुलूस भी निकाला जाएगा और राजधानी की कई सड़कों पर मशाल के साथ कार्यकर्ता बिहार बंद का आह्वान करेंगे.
तैयार किए जा रहे प्लेकार्ड और झंडे
राजद कार्यकर्ताओं का कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून से सभी लोग प्रभावित होंगे. यही कारण है कि हम इसे सरकार से वापस लेने की मांग कर रहे हैं. राजद कार्यकर्ताओं ने जो प्लेकार्ड तैयार किया है, उसमें कई जगह नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेने की भी बात कही गई है. साथ ही प्लेकार्ड में संविधान की धज्जियां उड़ाने की बात भी की गई है. राजद के झंडे में एक तरफ लालटेन का निशान है तो दूसरी तरफ लालू यादव की तस्वीर बनाई गई है.
ये भी पढ़ेंः CAA पर बोली RJD- नीतीश कुमार का भरोसा नहीं कब पलट जाएं
बंद को सफल करने की अपील
बिहार बंद को लेकर राजद कार्यकर्ता जगह-जगह जाकर लोगों से बंद को सफल करने का भी अपील कर रहे हैं. राजद प्रदेश कार्यालय में बिहार बंद को लेकर तैयारी चरम पर है. खासकर पटना जिले के कार्यकर्ता अपने ढंग से बिहार बंद की तैयारी करते दिख रहे हैं. बता दें कि इससे पहले 19 दिसंबर को वामदलों ने बिहार बंद किया था. जिसको विपक्ष ने फ्लाप बताया था. अब आरजेडी भी बंद का ऐलान कर केंद्र के फैसला का विरोध प्रदर्शन करेगी.