पटना: चारा घोटाले में सजा काट रहे आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को चाईबासा ट्रेजरी केस में जमानत मिल गई है. हालांकि लालू अभी जेल से नहीं निकलेंगे, क्योंकि दुमका ट्रेजरी मामले की सुनवाई बाकी है.
लालू को बेल मिलने के बाद आरजेडी कार्यकर्ता काफी खुश हैं. उनका कहना है कि हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि बहुत जल्द अन्य मामलों में भी लालू यादव को बेल मिलेगी और वे जेल से बाहर आएंगे.
क्या कहते हैं मृत्युंजय तिवारी
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा लालू यादव समाज के निचले तबके का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह एक जन-जन के नेता हैं और उन को जमानत मिली है. इससे हम सभी का उत्साहवर्धन हुआ है. कार्यकर्ताओं में भी उत्साह दोगुना हो गया है. वहीं, एनडीए नेताओं के बयान पर उन्होंने कहा कि लालू यादव को बिहार के लाखों लोगों का समर्थन हासिल है और जनता जिसके साथ है, जीत उसी की होती है.
चारा घोटाला के तीन मामलों में मिल चुकी है जमानत
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान लालू यादव की जमानत को काफी अहम माना जा रहा है. इससे पहले लालू यादव को चारा घोटाला के तीन मामलों में जमानत मिल चुकी है. फिलहाल लालू यादव रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं. पहले वो रिम्स के पेइंग वार्ड में रहते थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उन्हें डायरेक्टर बंगले में रखा गया है.