पटना: अमित शाह की वर्चुअल रैली के विरोध मे आरजेडी की तरफ से रविवार को गरीब अधिकार दिवस मनाया गया. इस क्रम में राजद के सभी नेता और कार्यकर्ताओं ने थाली पीटक विरोध जताया.
पूरे बिहार में पीटी गई थाली
- राजद के गरीब अधिकार दिवस कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे के सरकारी आवास के बाहर छात्र राजद और स्थानीय लोगों ने थाली पीट कर विरोध जताया.
- छपरा में भी राजद नेता और मरहौरा के विधायक जितेंद्र राय ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय में थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया.
- दरभंगा में भी युवा राजद के प्रदेश महासचिव मोहम्मद कलाम ने प्रवासी मजदूरों के साथ सरकार के खिलाफ अर्धनग्न प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने थाली पीट-पीटकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
- इस प्रदर्शन में मजदूरों ने अपने-अपने औजारों के साथ हिस्सा लिया. राजद के लोगों ने मजदूरों की थाली में कच्चा अनाज देकर भूखे मजदूरों की भूख मिटाने का संकेत दिया .
- बक्सर में राजद कार्यालय के सामने सड़क पर उतर कर कार्यकर्ताओं ने थाली बजाया. साथ ही कहा कि अमित शाह की डिजिटल रैली का राजद विरोध कर रही है.
- रोहतास में भी राजद कार्यकर्ताओं अपने-अपने घरों के दरवाजों पर थाली बजाई. साथ ही प्रवासी मजदूरों को हक दिलाने की मांग की.
- वहीं, जहानाबाद में राजद कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह अमित साह की वर्चुअल रैली के विरोध में थाली बजाकर सरकार का विरोध किया. राजद विधायक सुदय यादव ने देवरिया स्थित अपने आवास के पास अपने समर्थकों के साथ थाली बजायी.