ETV Bharat / state

'नीतीश सरकार के 15 सालों का ब्यौरा नुक्कड़ नाटक के जरिए जनता के बीच पहुंचाएगी RJD' - RJD will highlight shortcomings of Nitish government

चुनावी साल में राजद ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनता के बीच जाने का प्लान बनाया है. जनमानस के बीच जाकर वे नीतीश सरकार के 15 साल के शासनकाल की पोल खोलेगी.

राजद की ओर से नुक्कड़ नाटक का आयोजन
राजद की ओर से नुक्कड़ नाटक का आयोजन
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 12:42 PM IST

पटना: बिहार में आगामी महीनों में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं. राजनीतिक दलों समेत चुनाव आयोग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. पोस्टर के बाद अब आरजेडी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिहार की आम जनता के बीच जाकर नीतीश सरकार के 15 साल के विकास का पोल खोलने का काम करेगी. आरजेडी विधायक व प्रवक्ता भाई वीरेंद्र अपने आवास पर नुक्कड़ नाटक की मंडली को बुलाकर रिहर्सल ले रहे हैं.

आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र की मानें तो यह नुक्कड़ नाटक मंडली बिहार के सभी जिले के अलग-अलग स्थानों में जाएगी. ये टीम जनता को नीतीश कुमार के पिछले 15 सालों के बारे में जनता को अवगत कराएगी. भाई वीरेंद्र ने बताया कि जिस तरह से मंदिरों में श्रद्धालुओं की जरूरत होती है. ठीक उसी प्रकार बिहार में लालू और तेजस्वी यादव की जरूरत है.

patna
रिहर्सल करती नाटक मंडली

10 से 15 थीम की है तैयारी
जानकारी के मुताबिक नाटक मंडली ने अपने नाटक में 10 से 15 तरह का थीम बना कर रखा है. जिसमें महज 29 दिनों में एप्रोच अप्रोच पुल टूट जाना, जीडीपी का फुल फॉर्म गैस, डीजल और पेट्रोल बनाना, महज कुछ दिन की बरसात से राजधानी समेत अन्य जिलों में पानी जमा होना, जलजमाव से बने तालाबों में मछली पालन की जरूरत बताई. नीतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए नाटक मंडली ने सड़क पर ही मछली पालन कर विदेशों में एक्सपोर्ट करने की जरूरत बताई.

patna
भाई वीरेंद्र, प्रवक्ता

भाई वीरेंद्र ने सरकार को घेरा
राजद के मुख्य प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेंद्र ने बताया कि नीतीश सरकार के 15 साल के शासनकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार और जनता के साथ किए गए धोखे की पोल खोलने के लिए नाटक मंडली बनाई गई है. आरजेडी ने इसकी तैयारी कर रखी है. भाई वीरेंद्र की मानें तो जब तक राजद की सरकार बिहार में नहीं बनेगी तब तक गरीब-गुरबों का उद्धार नहीं होगा.

पटना: बिहार में आगामी महीनों में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं. राजनीतिक दलों समेत चुनाव आयोग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. पोस्टर के बाद अब आरजेडी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिहार की आम जनता के बीच जाकर नीतीश सरकार के 15 साल के विकास का पोल खोलने का काम करेगी. आरजेडी विधायक व प्रवक्ता भाई वीरेंद्र अपने आवास पर नुक्कड़ नाटक की मंडली को बुलाकर रिहर्सल ले रहे हैं.

आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र की मानें तो यह नुक्कड़ नाटक मंडली बिहार के सभी जिले के अलग-अलग स्थानों में जाएगी. ये टीम जनता को नीतीश कुमार के पिछले 15 सालों के बारे में जनता को अवगत कराएगी. भाई वीरेंद्र ने बताया कि जिस तरह से मंदिरों में श्रद्धालुओं की जरूरत होती है. ठीक उसी प्रकार बिहार में लालू और तेजस्वी यादव की जरूरत है.

patna
रिहर्सल करती नाटक मंडली

10 से 15 थीम की है तैयारी
जानकारी के मुताबिक नाटक मंडली ने अपने नाटक में 10 से 15 तरह का थीम बना कर रखा है. जिसमें महज 29 दिनों में एप्रोच अप्रोच पुल टूट जाना, जीडीपी का फुल फॉर्म गैस, डीजल और पेट्रोल बनाना, महज कुछ दिन की बरसात से राजधानी समेत अन्य जिलों में पानी जमा होना, जलजमाव से बने तालाबों में मछली पालन की जरूरत बताई. नीतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए नाटक मंडली ने सड़क पर ही मछली पालन कर विदेशों में एक्सपोर्ट करने की जरूरत बताई.

patna
भाई वीरेंद्र, प्रवक्ता

भाई वीरेंद्र ने सरकार को घेरा
राजद के मुख्य प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेंद्र ने बताया कि नीतीश सरकार के 15 साल के शासनकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार और जनता के साथ किए गए धोखे की पोल खोलने के लिए नाटक मंडली बनाई गई है. आरजेडी ने इसकी तैयारी कर रखी है. भाई वीरेंद्र की मानें तो जब तक राजद की सरकार बिहार में नहीं बनेगी तब तक गरीब-गुरबों का उद्धार नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.