ETV Bharat / state

RJD Mission Nagaland : नागालैंड विधानसभा का चुनाव लड़ेगा RJD, 11 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी - नागालैंड विधानसभा चुनाव

देश के तीन राज्यों नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही बिहार में सियासी सरगर्मी शुरू हो गई. राष्ट्रीय जनता दल भी नागालैंड में चुनाव लड़ना चाहता है. इसको लेकर स्थानीय स्तर पर रणनीति बनाई जा रही है. आरजेडी के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी नागालैंड में 11 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतार सकती है.

आरजेडी नागालैंड विधानसभा का चुनाव लड़ेगा
आरजेडी नागालैंड विधानसभा का चुनाव लड़ेगा
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 10:54 AM IST

पटना: राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने की कोशिश में जुटा आरजेडी नागालैंड विधानसभा का चुनाव लड़ेगा (RJD Will Contest Nagaland Assembly Elections). आरजेडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी ने अपने नागालैंड के प्रदेश संगठन से संभावित उम्मीदवारों की सूची मांगी है. वहां 11 सीटों पर उम्मीदवारों उतारने की तैयारी है. कुछ दिन पहले ही नागालैंड से आरजेडी के प्रदेश संगठन का एक शिष्टमंडल बिहार आया था और राजधानी पटना में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिला था.

ये भी पढ़ें: बिहार के बाहर तेजस्वी के लिए चुनौती, राष्ट्रीय पार्टी के लिए RJD का पूर्वोत्तर में चलेगा दांव ?

आरजेडी का मिशन नागालैंड: तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात के दौरान यह सहमति बनी थी कि नागालैंड और पूरे नॉर्थ ईस्ट में पार्टी के संगठन को मजबूत किया जाएगा. पार्टी नागालैंड में अपनी मजबूती को दिखाते हुए चुनाव लड़ेगी. यह भी तय हुआ था कि मकर संक्रांति के बाद पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल नागालैंड का दौरा करेगा और वहां पर उन सीटों को देखेगा, जहां पार्टी की जीत की संभावना सबसे ज्यादा है. नागालैंड विधानसभा में आरजेडी के पहले भी चार विधायक रह चुके हैं.

नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान: 18 जनवरी को ही भारत निर्वाचन आयोग ने नागालैंड मेघालय त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. इसके तहत त्रिपुरा में 16 फरवरी, जबकि नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को मतदान कराने की घोषणा की गई है. तीनों ही राज्यों में हुए मतदान की मतगणना 2 मार्च को होगी. इन तीनों राज्यों की विधानसभाओं का 5 साल का कार्यकाल क्रमश: 12 मार्च, 15 मार्च और 22 मार्च को समाप्त हो जाएगा.

जेडीयू भी लड़ेगा नागालैंड चुनाव: नागालैंड में कुल 60 विधानसभा सीटें हैं. वहां नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोगिसिव पार्टी की सरकार और नेफ्यू रियो मुख्यमंत्री हैं. सरकार में एनडीपीपी, बीजेपी और जेडीयू शामिल हैं. यहां इस बार में एनडीपीपी 40 और बीजेपी 20 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेगी. वहीं जेडीयू भी वहां विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है.

पटना: राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने की कोशिश में जुटा आरजेडी नागालैंड विधानसभा का चुनाव लड़ेगा (RJD Will Contest Nagaland Assembly Elections). आरजेडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी ने अपने नागालैंड के प्रदेश संगठन से संभावित उम्मीदवारों की सूची मांगी है. वहां 11 सीटों पर उम्मीदवारों उतारने की तैयारी है. कुछ दिन पहले ही नागालैंड से आरजेडी के प्रदेश संगठन का एक शिष्टमंडल बिहार आया था और राजधानी पटना में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिला था.

ये भी पढ़ें: बिहार के बाहर तेजस्वी के लिए चुनौती, राष्ट्रीय पार्टी के लिए RJD का पूर्वोत्तर में चलेगा दांव ?

आरजेडी का मिशन नागालैंड: तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात के दौरान यह सहमति बनी थी कि नागालैंड और पूरे नॉर्थ ईस्ट में पार्टी के संगठन को मजबूत किया जाएगा. पार्टी नागालैंड में अपनी मजबूती को दिखाते हुए चुनाव लड़ेगी. यह भी तय हुआ था कि मकर संक्रांति के बाद पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल नागालैंड का दौरा करेगा और वहां पर उन सीटों को देखेगा, जहां पार्टी की जीत की संभावना सबसे ज्यादा है. नागालैंड विधानसभा में आरजेडी के पहले भी चार विधायक रह चुके हैं.

नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान: 18 जनवरी को ही भारत निर्वाचन आयोग ने नागालैंड मेघालय त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. इसके तहत त्रिपुरा में 16 फरवरी, जबकि नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को मतदान कराने की घोषणा की गई है. तीनों ही राज्यों में हुए मतदान की मतगणना 2 मार्च को होगी. इन तीनों राज्यों की विधानसभाओं का 5 साल का कार्यकाल क्रमश: 12 मार्च, 15 मार्च और 22 मार्च को समाप्त हो जाएगा.

जेडीयू भी लड़ेगा नागालैंड चुनाव: नागालैंड में कुल 60 विधानसभा सीटें हैं. वहां नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोगिसिव पार्टी की सरकार और नेफ्यू रियो मुख्यमंत्री हैं. सरकार में एनडीपीपी, बीजेपी और जेडीयू शामिल हैं. यहां इस बार में एनडीपीपी 40 और बीजेपी 20 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेगी. वहीं जेडीयू भी वहां विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.