नई दिल्ली/पटना: राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने बड़ा बयान दिया है. ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बंगाल चुनाव में 'दीदी' को फुल सपोर्ट है. वहीं, असम में राजद का कांग्रेस-एआईयूडीएफ-बीएलएफ के साथ गठबंधन हुआ है. सीट शेयरिंग तय होने के बाद असम में राजद अपने प्रत्याशी उतारेगा.
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में कार्यकर्ताओं पर हमले की बिहार BJP ने की निंदा
प.बंगाल में दीदी को राजद का फुल सपोर्ट
श्याम रजक ने कहा कि बंगाल के सभी 294 सीटों पर ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस का राजद समर्थन करेगी. राजद के नेता और कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे. वहीं, उन्होंने बताया कि राजद नेता तेजस्वी यादव भी ममता बनर्जी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
बीजेपी लाख कोशिश कर ले जीत नहीं पाएगी
उन्होंने कहा कि बंगाल में चुनाव आयोग ने 8 चरणों में चुनाव कराने का निर्णय लिया है. इसकी कोई जरूरत नहीं थी. किसके इशारे पर चुनाव आयोग ने यह कदम उठाया है इस पर कुछ नहीं कहना चाहूंगा. बीजेपी लाख कोशिशें कर ले इसके बावजूद भी पश्चिम बंगाल में चुनाव नहीं जीत पाएगी.
यह भी पढ़ें: JDU के लिए लिटमस टेस्ट की तरह पंचायत चुनाव, आधी आबादी पर पार्टी की नजर
असम में बीजेपी की सत्ता जाएगी
राजद नेता ने बताया कि असम में एआईयूडीएफ, कांग्रेस और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के साथ राजद का गठबंधन हुआ है. श्याम रजक ने कहा कि असम में हमारा गठबंधन मजबूत स्थिति में हैं. हम लोगों की ही सरकार वहां पर बनेगी. बीजेपी को असम की सत्ता से हम लोग बेदखल कर देंगे. सीएए और एनआरसी का मुद्दा उठाकर बंगाल और असम में बीजेपी ध्रुवीकरण की सियासत करना चाह रही है. लेकिन जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है.
2 मई को आएगा रिजल्ट
बता दें बिहार में राजद का कांग्रेस और लेफ्ट के साथ महागठबंधन है. लेकिन बंगाल में वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का समर्थन कर रही है. असम में उसने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है. बंगाल में 8 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. असम में 3 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. 2 मई को इन दोनों राज्यों के साथ तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल विधानसभा चुनाव के भी नतीजे आएंगे.