पटना: राष्ट्रीय जनता दल पश्चिम बंगाल और असम के साथ केरल में भी चुनाव लड़ने जा रहा है. इस बात की पुष्टि राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने की है. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में केरल से पटना आए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि केरल में संगठन विस्तार पर चर्चा हो रही है और अब विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी पार्टी तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: बिहार पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल, जानें किन-किन केस में लगे 'दाग'
केरल प्रदेश राजद उपाध्यक्ष चेरियन पी लोब ने ईटीवी भारत को बताया कि संगठन के विस्तार के लिए चर्चा करने वह केरल से पटना आए हैं. जानकारी के मुताबिक केरल से आई 2 सदस्यीय टीम तेजस्वी यादव से मिलेगी. केरल में अप्रैल में चुनाव होने की संभावना है. राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने भी इस बात की पुष्टि की है.
"प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव के साथ बैठक हो रही है और इसमें संगठन के विस्तार के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हो रही है"- चेरियन पी लोब, राजद उपाध्यक्ष, केरल
ये भी पढ़ें: पटना: सरस्वती पूजा को लेकर SSP ने सड़कों पर किया फ्लैग मार्च, कई पूजा पंडालों का किया निरीक्षण
"पश्चिम बंगाल और असम के साथ-साथ हम केरल में भी अपने उम्मीदवार उतारेंगे. वहां पहले भी चुनाव में कांग्रेस के सहयोगी दल के रूप में राजद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. केरल प्रदेश राजद इकाई पिछले 23 साल से वहां लगातार काम कर रही है. लेकिन पार्टी के लिए विधानसभा चुनाव में उतरने का यह पहला मौका होगा. कांग्रेस के साथ इस बारे में बातचीत चल रही है. चुनाव में भी हमने कांग्रेस के साथ मिलकर उनकी पूरी मदद की थी. लेकिन अब तक केरल प्रदेश इकाई ने चुनाव नहीं लड़ा है. इस बार हम अपने उम्मीदवार उतारेंगे"- श्याम रजक, राष्ट्रीय महासचिव, राजद
केरल का करेंगे दौरा
श्याम रजक ने यह भी कहा है कि 20 फरवरी के बाद जब वे असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे, तो उसके बाद वे केरल का भी दौरा करेंगे. वहीं केरल से आई टीम बुधवार या गुरुवार को तेजस्वी यादव से भी मुलाकात करेगी.