पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का आज 73वां जन्मदिन है. आरजेडी ने लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर 72,000 से ज्यादा गरीबों को खाना खिलाने का ऐलान किया है. आज के दिन को आरजेडी 'गरीब सम्मान दिवस' के रूप में मनाएगी.
लालू यादव का आज 73वां जन्मदिन
आरजेडी के नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'आदरणीय लालू प्रसाद जी ने जीवन के 72 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं. हमने प्रण लिया है कि 11 जून उनके जन्मदिवस को गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाएंगे. कम से कम 72000 से अधिक गरीबों को खाना खिलाएंगे. हम 144 करोड़ की 72000 एलईडी स्क्रीन नहीं लगाते, बल्कि गरीबों को भोजन खिलाने का प्रयास करते हैं.'
-
आदरणीय @laluprasadrjd जी ने जीवन के 72 वर्ष पूर्ण कर लिए है।हमने प्रण लिया है कि 11 जून उनके जन्मदिवस को “गरीब सम्मान दिवस” के रूप में मनाएँगे।कम से कम 72000 से अधिक गरीबों को खाना खिलाएँगे।हम 144 करोड़ की 72000 LED स्क्रीन नही लगाते बल्कि गरीबों को भोजन खिलाने का प्रयास करते है। pic.twitter.com/rFBG937IA5
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आदरणीय @laluprasadrjd जी ने जीवन के 72 वर्ष पूर्ण कर लिए है।हमने प्रण लिया है कि 11 जून उनके जन्मदिवस को “गरीब सम्मान दिवस” के रूप में मनाएँगे।कम से कम 72000 से अधिक गरीबों को खाना खिलाएँगे।हम 144 करोड़ की 72000 LED स्क्रीन नही लगाते बल्कि गरीबों को भोजन खिलाने का प्रयास करते है। pic.twitter.com/rFBG937IA5
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 9, 2020आदरणीय @laluprasadrjd जी ने जीवन के 72 वर्ष पूर्ण कर लिए है।हमने प्रण लिया है कि 11 जून उनके जन्मदिवस को “गरीब सम्मान दिवस” के रूप में मनाएँगे।कम से कम 72000 से अधिक गरीबों को खाना खिलाएँगे।हम 144 करोड़ की 72000 LED स्क्रीन नही लगाते बल्कि गरीबों को भोजन खिलाने का प्रयास करते है। pic.twitter.com/rFBG937IA5
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 9, 2020
रिम्स पहुंचे तेजस्वी
बता दें कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार की देर शाम रांची पहुंचे. तेजस्वी आज चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और रिम्स में इलाजरत अपने पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के 73वें जन्मदिन पर मुलाकात कर शुभकामनाएं देंगे.
तेजस्वी ने बीजेपी की वर्चुअल रैली पर किया कटाक्ष
इस बीच रांची पहुंचे तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी की ओर से 73 हजार एलईडी के माध्यम से किये जा रहे वर्चुअल रैली पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि यदि इस पर खर्च किए गए 145 करोड़ भूखे गरीबों पर किया जाता, तो इस कोरोना काल में गरीबों का कुछ भला हो जाता.
72 हजार बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की सौंपी जाएगी सूची
खबरों की मानें तो जन्मदिन के मौके पर लालू यादव को पार्टी की तरफ से सभी 72 हजार बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की सूची सौंपी जाएगी. तेजस्वी यादव रांची के रिम्स में लालू यादव से मुलाकात करेंगे और उन्हें लिस्ट सौंपेंगे. सूत्रों के अनुसार विधान परिषद के लिए पार्टी के तीन उम्मीदवारों के नाम पर भी लालू और तेजस्वी के बीच चर्चा होगी. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव के प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई है.