ETV Bharat / state

RJD सिल्वर जुबली के मौके पर रामविलास पासवान की जयंती मनाएगा- श्याम रजक - Shyam Rajak statement

स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पार्टी के तमाम विधानसभा प्रत्याशियों के साथ सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक के बाद राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक (Shyam Rajak) ने बताया कि रादज सिल्वर जुबली के मौके पर उसी दिन रामविलास पासवान की जयंती मनाने का फैसला किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Shyam Rajak
Shyam Rajak
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 4:51 AM IST

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) 5 जुलाई को अपनी स्थापना की सिल्वर जुबली बना रहा है. इसके तैयारियों को लेकर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राबड़ी देवी (Rabri Devi) के सरकारी आवास पर बैठक की. इस बैठक के बाद श्याम रजक ने बताया कि वर्चुअल तरीके से स्थापना दिवस मनाने के साथ उसी दिन रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की जयंती बनाने का फैसला भी किया गया है.

यह भी पढ़ें - तेजस्वी ने की MLA-MLC और उम्मीदवारों के साथ बैठक, वर्चुअल होगा RJD का स्थापना दिवस

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने बताया कि 5 जुलाई को स्थापना दिवस के मौके पर सिल्वर जुबली समारोह वर्चुअल तरीके से मनाया जाएगा. जिसमें दिल्ली से लालू यादव शामिल होंगे. इसके अलावा देश के सभी 26 राज्यों से पार्टी के प्रतिनिधि भी इस स्थापना दिवस समारोह में वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे.

"राजद के सिल्वर जुबली समारोह के आयोजन के साथ उसी दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की जयंती है. इस मौके पर प्रदेश कार्यालय में ही रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी जाएगी."- श्याम रजक, राष्ट्रीय महासचिव, राजद

श्याम रजक ने कहा कि बैठक में पार्टी के तमाम विधायकों और विधानसभा उम्मीदवारों को स्थापना दिवस समारोह के आयोजन से संबंधित जानकारी दी गई है. 5 जुलाई को 11 बजे लालू यादव दिल्ली से जुड़ेंगे, जबकि पटना के राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय से तेजस्वी यादव समारोह में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें - तेजस्वी का अपने प्रवक्ताओं को निर्देश, 'JUD नेताओं की तरह असभ्य भाषा का इस्तेमाल ना करें'

24 साल पहले लालू ने की थी राजद की स्थापना
लालू यादव ने 5 जुलाई 1997 को राजद की स्थापना की थी. राजद की स्थापना से पहले लालू जनता दल के अध्यक्ष थे. 1990 में बीजेपी के सपोर्ट से बिहार में जनता दल की सरकार बनी थी. 10 मार्च 1990 को लालू यादव पहली बार मुख्यमंत्री बने थे. लालू ने 23 सितंबर 1990 को भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा रोक दी थी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इसके चलते भाजपा ने समर्थन वापस ले लिया था और जनता दल की सरकार गिर गई थी.

चारा घोटाला के चलते लालू के खिलाफ उठने लगी थी आवाज
1995 में विधानसभा चुनाव में जनता दल को बहुमत मिली और लालू यादव मुख्यमंत्री बने. इसके दो साल बाद 1997 में लालू का नाम चारा घोटाला में आया. मामले की जांच सीबीआई कर रही थी. लालू के खिलाफ जनता दल में आवाज उठने लगी. लालू पर सीएम की कुर्सी छोड़ने का दबाव था. 5 जुलाई को लालू यादव जनता दल के अपने करीबियों को साथ लेकर अलग हो गए. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के नाम से अपनी पार्टी बनाई.

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) 5 जुलाई को अपनी स्थापना की सिल्वर जुबली बना रहा है. इसके तैयारियों को लेकर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राबड़ी देवी (Rabri Devi) के सरकारी आवास पर बैठक की. इस बैठक के बाद श्याम रजक ने बताया कि वर्चुअल तरीके से स्थापना दिवस मनाने के साथ उसी दिन रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की जयंती बनाने का फैसला भी किया गया है.

यह भी पढ़ें - तेजस्वी ने की MLA-MLC और उम्मीदवारों के साथ बैठक, वर्चुअल होगा RJD का स्थापना दिवस

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने बताया कि 5 जुलाई को स्थापना दिवस के मौके पर सिल्वर जुबली समारोह वर्चुअल तरीके से मनाया जाएगा. जिसमें दिल्ली से लालू यादव शामिल होंगे. इसके अलावा देश के सभी 26 राज्यों से पार्टी के प्रतिनिधि भी इस स्थापना दिवस समारोह में वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे.

"राजद के सिल्वर जुबली समारोह के आयोजन के साथ उसी दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की जयंती है. इस मौके पर प्रदेश कार्यालय में ही रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी जाएगी."- श्याम रजक, राष्ट्रीय महासचिव, राजद

श्याम रजक ने कहा कि बैठक में पार्टी के तमाम विधायकों और विधानसभा उम्मीदवारों को स्थापना दिवस समारोह के आयोजन से संबंधित जानकारी दी गई है. 5 जुलाई को 11 बजे लालू यादव दिल्ली से जुड़ेंगे, जबकि पटना के राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय से तेजस्वी यादव समारोह में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें - तेजस्वी का अपने प्रवक्ताओं को निर्देश, 'JUD नेताओं की तरह असभ्य भाषा का इस्तेमाल ना करें'

24 साल पहले लालू ने की थी राजद की स्थापना
लालू यादव ने 5 जुलाई 1997 को राजद की स्थापना की थी. राजद की स्थापना से पहले लालू जनता दल के अध्यक्ष थे. 1990 में बीजेपी के सपोर्ट से बिहार में जनता दल की सरकार बनी थी. 10 मार्च 1990 को लालू यादव पहली बार मुख्यमंत्री बने थे. लालू ने 23 सितंबर 1990 को भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा रोक दी थी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इसके चलते भाजपा ने समर्थन वापस ले लिया था और जनता दल की सरकार गिर गई थी.

चारा घोटाला के चलते लालू के खिलाफ उठने लगी थी आवाज
1995 में विधानसभा चुनाव में जनता दल को बहुमत मिली और लालू यादव मुख्यमंत्री बने. इसके दो साल बाद 1997 में लालू का नाम चारा घोटाला में आया. मामले की जांच सीबीआई कर रही थी. लालू के खिलाफ जनता दल में आवाज उठने लगी. लालू पर सीएम की कुर्सी छोड़ने का दबाव था. 5 जुलाई को लालू यादव जनता दल के अपने करीबियों को साथ लेकर अलग हो गए. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के नाम से अपनी पार्टी बनाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.