पटनाः पश्चिम बंगाल चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल ने तृणमूल कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की है. बिहार में राजद के फैसले पर सियासत शुरू हो गई है. इसके पहले यह सवाल खड़े हो रहे थे कि जब ममता बनर्जी गठबंधन को तैयार नहीं है तो राजद कांग्रेस और वामदलों के साथ चुनाव लड़ेगा या अकेले ही मैदान में उतरेगा. राजद ने इसे बीजेपी को बंगाल में रोकने की पहल बताया है.
बीजेपी का अभियान रोकना मकसद
राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बंगाल में बीजेपी का अभियान रोकने में हमारी पार्टी ममता की मदद करेगी. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हर राज्य की अपनी अलग राजनीति होती है.
"बिहार और झारखंड में भले ही हम कांग्रेस के साथ हैं लेकिन पश्चिम बंगाल चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल ममता बनर्जी की पार्टी को पूरा समर्थन देगा. हमारा गठबंधन बंगाल चुनाव में बीजेपी को जीत हासिल करने से रोकेगा."- मृत्युंजय तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता, राजद
ये भी पढ़ेः ममता बनर्जी का बड़ा दावा- बिहार में जल्द गिरेगी नीतीश सरकार, तेजस्वी बनेंगे मुख्यमंत्री
ममता बनर्जी और तेजस्वी यादव ने की एक साथ चुनाव में जाने की घोषणा
राजद के बड़े नेताओं ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में पार्टी का अपना संगठन है जो लगातार चुनाव की तैयारी में लगा है. राजद नेता 7 से 12 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा भी कर रहे थे. लेकिन सोमवार को ममता और तेजस्वी की मुलाकात के बाद सारे कयासों पर विराम लग गया. ममता बनर्जी और तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक साथ चुनाव में जाने की घोषणा कर दी. तेजस्वी ने यहां तक कह दिया कि हम ममता बनर्जी को बिना शर्त समर्थन देंगे.