पटना: रविवार को ही जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल करार दिया था. जिसके बाद बिहार की राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. अब राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बीजेपी, मांझी और सहनी निशाना साधते हुए कहा कि उनके सहयोगी दलों को बताना चाहिए कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पीएम मटेरियल हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें : बोले उपेन्द्र कुशवाहा- 'नीतीश बन सकते हैं प्रधानमंत्री, उनमें PM बनने की सारी योग्यता'
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताए जाने को राजद प्रवक्ता शक्ति यादव (RJD spokesperson Shakti Yadav) ने हास्यास्पद करार दिया है. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताया है. दूसरी तरफ भाजपा नेता नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं. पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा के चाहने पर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हैं.
'भाजपा गाहे बगाहे नीतीश कुमार को झटका दे रही है. सत्ता के लालच में नीतीश कुमार कुर्सी से चिपके हुए हैं. नीतीश पीएम मैटेरियल हैं या नहीं, यह उनके नेताओं के कहने से क्या होगा. यह तो भाजपा, मांझी और मुकेश सहनी को बताना चाहिए कि नीतीश कुमार सच में पीएम मैटेरियल है या नहीं.' :- शक्ति सिंह यादव, राजद प्रवक्ता
ये भी पढ़ें : जातीय जनगणना पर सोमवार को PM नरेंद्र मोदी को पत्र भेजेंगे: नीतीश
शक्ति यादव ने कहा कि अगर भाजपा को मिले वोटों को हटा दिया जाए तो महज 7 फीसदी वोट ही नीतीश कुमार को मिले हैं. ऐसे में उन्हें पीएम मैटेरियल बताना हास्यास्पद है. बता दें कि रविवार को उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बता दिया था. इसे लेकर फिर से बिहार में जमकर सियासत हो रही है.
बता दें कि रविवार को उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए (NDA) के पीएम हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि देश में दूसरे लोग प्रधानमंत्री बनने की योग्यता नहीं रखते. आज देश के अंदर जिन नेताओं में प्रधानमंत्री बनने की योग्यता है, उनमें नीतीश कुमार भी शामिल हैं. नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण, सारी योग्यता मौजूद हैं.