ETV Bharat / state

Lalu Prasad Yadav: 'बीजेपी आरएसएस का मुखौटा, सभी को एकजुट होकर लड़नी होगी लड़ाई' - Fight Against BJP

Lalu Prasad Yadav आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने शनिवार को बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि बीजेपी राजनीतिक पार्टी नहीं है बल्कि यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मुखौटा है. उन्होंने भाजपा को आरक्षण विरोधी बताते हुए कहा कि उनके खिलाफ सभी को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी.

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 7:10 PM IST

Updated : Feb 25, 2023, 7:30 PM IST

दिल्ली से लालू प्रसाद यादव की वर्चुअल सभा

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया रंगभूमि मैदान में महागठबंधन द्वारा शनिवार को एक महारैली का आयोजन किया गया. इस रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उपस्थित रहे. रैली में लालू प्रसाद दिल्ली से वीडियो कॉल के जरिए जुड़े और लोगों को संबोधित किया. उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि वो इस बात काफी खुश हैं कि पूर्णिया में महागठबंधन के सभी दलों के लोग एक मंच पर नजर आए. यही एकजुटता इस बात को साबित करता है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन पूरी तरह से तैयार है.

ये भी पढ़ें- Shikashak Niyojan: 'शिक्षक अभ्यर्थी चिंता न करें, बहुत जल्द होगी बहाली'- पूर्णिया रैली में नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान

लालू का मोदी सरकार पर निशाना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि साल 2014 के चुनाव में ही उन्होंने कहा था कि अगले चुनाव में भारत रहेगा या टूटेगा. आठ साल के बाद देश की जो हालत हो गई है उसे सभी लोग देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरएसएस जो चाह रही है वही नरेंद्र मोदी की सरकार कर रही है. लालू यादव ने कहा कि देश आज टुकड़े-टुकड़े होने की कगार पर पहुंच चुका है. देश की तानाशाह सरकार के कारण गरीबी चरम पर पहुंच गयी है. लोकतंत्र की हत्या हो रही है.

'अगर कमजोर पड़ गए तो देश नहीं बचेगा' : लालू ने सभी दलों से एकजुट रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश बचाने के लिए सभी को एकसाथ होकर लड़ाई लड़नी होगी. सभी एकजुट रहेंगे तभी किसी में हिम्मत नहीं है कि वह देश को तोड़ सके. अगर हम कमजोर पड़ गए तो देश नहीं बचेगा. उन्होंने पूर्णिया रैली में सशरीर उपस्थित नहीं रहने पर अफसोस भी जताया.

''बिहार में आरएसएस के रथ को रोकने का काम हमने किया था. बिहार जब-जब करवट बदलता है तो इसका असर देश के ऊपर होता है. लालू और नीतीश एक हो गए हैं और कोई भी किसी तरह के भ्रम में नहीं रहे, हमारा गठबंधन विचारधारा का है. हमने हमेशा साथ रहने का संकल्प लिया है और देश और लोकतंत्र बचेगा तभी कोई भी दल राजनीति कर सकेगा.'' - लालू प्रसाद यादव, आरजेडी सुप्रीमो

दिल्ली से लालू प्रसाद यादव की वर्चुअल सभा

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया रंगभूमि मैदान में महागठबंधन द्वारा शनिवार को एक महारैली का आयोजन किया गया. इस रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उपस्थित रहे. रैली में लालू प्रसाद दिल्ली से वीडियो कॉल के जरिए जुड़े और लोगों को संबोधित किया. उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि वो इस बात काफी खुश हैं कि पूर्णिया में महागठबंधन के सभी दलों के लोग एक मंच पर नजर आए. यही एकजुटता इस बात को साबित करता है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन पूरी तरह से तैयार है.

ये भी पढ़ें- Shikashak Niyojan: 'शिक्षक अभ्यर्थी चिंता न करें, बहुत जल्द होगी बहाली'- पूर्णिया रैली में नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान

लालू का मोदी सरकार पर निशाना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि साल 2014 के चुनाव में ही उन्होंने कहा था कि अगले चुनाव में भारत रहेगा या टूटेगा. आठ साल के बाद देश की जो हालत हो गई है उसे सभी लोग देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरएसएस जो चाह रही है वही नरेंद्र मोदी की सरकार कर रही है. लालू यादव ने कहा कि देश आज टुकड़े-टुकड़े होने की कगार पर पहुंच चुका है. देश की तानाशाह सरकार के कारण गरीबी चरम पर पहुंच गयी है. लोकतंत्र की हत्या हो रही है.

'अगर कमजोर पड़ गए तो देश नहीं बचेगा' : लालू ने सभी दलों से एकजुट रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश बचाने के लिए सभी को एकसाथ होकर लड़ाई लड़नी होगी. सभी एकजुट रहेंगे तभी किसी में हिम्मत नहीं है कि वह देश को तोड़ सके. अगर हम कमजोर पड़ गए तो देश नहीं बचेगा. उन्होंने पूर्णिया रैली में सशरीर उपस्थित नहीं रहने पर अफसोस भी जताया.

''बिहार में आरएसएस के रथ को रोकने का काम हमने किया था. बिहार जब-जब करवट बदलता है तो इसका असर देश के ऊपर होता है. लालू और नीतीश एक हो गए हैं और कोई भी किसी तरह के भ्रम में नहीं रहे, हमारा गठबंधन विचारधारा का है. हमने हमेशा साथ रहने का संकल्प लिया है और देश और लोकतंत्र बचेगा तभी कोई भी दल राजनीति कर सकेगा.'' - लालू प्रसाद यादव, आरजेडी सुप्रीमो

Last Updated : Feb 25, 2023, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.