पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर गए हुए हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की किडनी का प्रत्यारोपण पांच दिसंबर को हो सकता (Lalu Yadav kidney transplant ) है. मिली जानकारी के अनुसार किडनी प्रत्यारोपण के पहले लालू प्रसाद यादव का चिकित्सीय जांच भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी बोले-'बहुत लोगों की शुभकामनाएं लालू जी के साथ है, वे जल्द स्वस्थ होकर लौटेंगे'
5 दिसंबर को हो सकता है लालू का प्रत्यारोपण: ज्ञात हो कि किडनी के प्रत्यारोपण के लिए लालू प्रसाद गत शुक्रवार को सिंगापुर रवाना हो गए थे. राजद सुप्रीमो के साथ पूर्व सीएम और उनकी पत्नी राबड़ी देवी सांसद पुत्री डॉक्टर मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार भी सिंगापुर गए हुए हैं. जानकारी के मुताबिक डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव भी लालू प्रसाद की किडनी प्रत्यारोपण होने के पहले सिंगापुर जाएंगे. ज्ञात हो कि लालू प्रसाद को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य की किडनी प्रत्यारोपित की जाएगी. रोहिणी सिंगापुर में ही रहती हैं.
रोहिणी आचार्य पिता लालू को किडनी दान करेंगी: सिंगापुर में रहने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को नया जीवन देने का फैसला किया है. लालू यादव फिलहाल सिंगापुर में हैं और ज़मानत पर बाहर हैं. कथित चारा घोटाला के मामलों में शामिल होने के कारण उन्हें जेल की सज़ा हो चुकी है और फिलहाल वह इलाज के लिए सिंगापुर गए हुए हैं.
जमानत पर बाहर हैं लालू यादव: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद को चारा घोटाले के पांच अलग-अलग मामलों में सीबीआई की विशेष अदालत ने सजा सुनायी थी. सजा की आधी अवधि पूरी होने, स्वास्थ्य कारणों और उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए हाईकोर्ट ने इन सभी मामलों में जमानत दे दी थी. अभी लालू प्रसाद जमानत पर बाहर हैं.
सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट की है बेहतरीन सुविधाः सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट की बेहतरीन सुविधा है. जितने लोगों की किडनी ट्रांसप्लांट की गई है, उसकी सफलता का औसत काफी अच्छा है. अगर जीवित डोनर से किडनी ट्रांसप्लांट किया जाता है तो उसकी सफलता दर 98.11 फीसदी है. जबकि डेथ डोनर से किडनी ट्रांसप्लांट की सफलता दर 94.88 फीसदी है. वहीं, भारत में किडनी ट्रांसप्लांट का सक्सेस रेसियो देखें तो ये करीब 90 फीसदी है. जीवित व्यक्ति से किडनी ट्रांसप्लांट कराने पर 12-20 साल और मृत व्यक्ति से किडनी ट्रांसप्लांट कराने पर 8-12 साल तक जीवन अवधि बढ़ जाती है.