पटना: आनंद मोहन की रिहाई के विवादों के बीच कल यानी शुक्रवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पटना आ रहे हैं. 9 महीने बाद लालू यादव शुक्रवार को पटना लौटेंगे. उनके आगमन को लेकर राबड़ी आवास में तैयारी पूरी कर ली गई है. बता दें कि पिछले तीन महीने से लालू यादव मीसा भारती के घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे. उनका पटना आगमन उनकी सेहत में सुधार का संकेत है. हालांकि पटना आने के बाद भी लालू यादव कम लोगों से ही मुलाकात कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें- Opposition Unity: दिल्ली में लालू यादव से मिले सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सेहत से सियासत तक हुई चर्चा
लालू यादव कल आएंगे पटना: पार्टी सूत्रों के मुताबिक सेहत में सुधार होने और डॉक्टरों के बाहर जा सकने की सलाह के बाद लालू यादव ने पटना आने का फैसला किया है. फरवरी में सिंगापुर से लौटने के बाद लालू यादव दिल्ली में मीसा भारती के घर पर रुके हुए थे. वहीं डॉक्टरों के डाय़रेक्ट देखरेख में थे. लेकिन जैसे ही डॉक्टरों ने सेहत में सुधार के संकेत दिए उन्होंने पटना जाने की इच्छा जताई. डॉक्टरों की मंजूरी के बाद वो शुक्रवार को पटना आ रहे हैं. दिल्ली में लालू यादव गिने-चुने नेताओं से मुलाकात करते थे. इस दौरान वो पूरा प्रिकॉशन बरतते थे.
लालू के पटना आगमन पर समर्थकों में खुशी: लालू यादव के पटना आने की सूचना जैसे ही उनके समर्थकों को लगी उनमें अपार खुशी देखी जा रही है. बता दें कि लालू यादव का 5 दिसंबर को सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी एक किडनी दान में दी है. किडनी का सफल प्रत्यारोपण सिंगापुर में डॉक्टरों द्वारा किया गया. पूरी तरह से स्वास्थ्य लाभ लेकर लालू यादव वापस पटना लौट रहे हैं. उनके पटना लौटने पर सियासत में एक अलग तरह की सियासत देखने को मिलेगी. लालू यादव की पटना में वापसी ऐसे समय में हो रही जब महागठबंधन नीत नीतीश सरकार कई मुद्दों पर घिरी हुई है.