ETV Bharat / state

झारखंड पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू यादव, 8 जून को पलामू कोर्ट में पेशी से पहले लगेगी चौपाल - पलामू में लालू यादव

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पलामू पहुंच (Lalu Prasad Yadav reached Palamu) चुके हैं. चियांकि हवाई अड्डा पर हेलीकॉप्टर से उतरने पर लालू यादव का स्वागत पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया. इसके बाद यहां से वो सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए. सोमवार को सर्किट हाउस में लालू यादव आराम करेंगे. आचार संहिता उल्लंघन मामले में बुधवार (8 जून) को लालू यादव की पेशी होनी है.

झारखंड पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू यादव
झारखंड पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू यादव
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 5:51 PM IST

पटना/पलामूः पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) पलामू में पहुंच चुके हैं. लालू प्रसाद यादव चियांकि हवाई अड्डा पर हेलीकॉप्टर से उतरे और सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए. लालू प्रसाद यादव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पलामू कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़ें- कम नहीं हो रही हैं RJD अध्यक्ष लालू यादव की मुश्किलें, अब इस मामले में आरोप तय

पलामू में लालू यादव (Lalu Yadav in Palamu) तीन रात कलाम ऊपरी सदन में गुजारेंगे, वो बुधवार को पलामू कोर्ट में पेश होंगे उसके बाद पटना के लिए वापस रवाना हो जाएंगे. मंगलवार को लालू यादव का कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाएंगे. स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण लालू प्रसाद यादव की निगरानी के लिए डॉक्टर्स की एक टीम सर्किट हाउस में तैनात की गयी है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाल प्रसाद यादव को चियांकि हवाई अड्डा से सर्किट हाउस तक ले जाया गया.

समर्थकों ने भी डाला डेरा: लालू यादव के साथ उनके करीबी एमएलसी भोला यादव, जयप्रकाश नारायण यादव समेत कई राजद नेता भी पलामू पहुंचे हैं. सोमवार को सर्किट हाउस में लालू यादव आराम करेंगे. डॉक्टर्स की निगरानी और मौसम के आधार पर वो आम लोगों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. हवाई अड्डा पर लालू यादव का स्वागत करने के लिए झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव, युवा अध्यक्ष रंजन यादव, पूर्व सांसद घुरन राम समेत कई लोग मौजूद रहे.

पलामू में लगेगी लालू की चौपाल: लालू के आने को लेकर पार्टी और प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की गईं हैं. होटलों में कमरे बुक हुए हैं. लालू यादव के आगमन को लेकर पलामू पुलिस ने भी सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है. पलामू कोर्ट परिसर और हवाई अड्डा के इलाके में बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की जा रही है. पलामू परिसदन का भवन लालू प्रसाद यादव के नाम पर बुक किया गया है. जानकारी के अनुसार बिहार के 18 विधायकों ने विभिन्न होटलों में कमरा बुक करवाया है.


ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना/पलामूः पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) पलामू में पहुंच चुके हैं. लालू प्रसाद यादव चियांकि हवाई अड्डा पर हेलीकॉप्टर से उतरे और सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए. लालू प्रसाद यादव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पलामू कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़ें- कम नहीं हो रही हैं RJD अध्यक्ष लालू यादव की मुश्किलें, अब इस मामले में आरोप तय

पलामू में लालू यादव (Lalu Yadav in Palamu) तीन रात कलाम ऊपरी सदन में गुजारेंगे, वो बुधवार को पलामू कोर्ट में पेश होंगे उसके बाद पटना के लिए वापस रवाना हो जाएंगे. मंगलवार को लालू यादव का कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाएंगे. स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण लालू प्रसाद यादव की निगरानी के लिए डॉक्टर्स की एक टीम सर्किट हाउस में तैनात की गयी है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाल प्रसाद यादव को चियांकि हवाई अड्डा से सर्किट हाउस तक ले जाया गया.

समर्थकों ने भी डाला डेरा: लालू यादव के साथ उनके करीबी एमएलसी भोला यादव, जयप्रकाश नारायण यादव समेत कई राजद नेता भी पलामू पहुंचे हैं. सोमवार को सर्किट हाउस में लालू यादव आराम करेंगे. डॉक्टर्स की निगरानी और मौसम के आधार पर वो आम लोगों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. हवाई अड्डा पर लालू यादव का स्वागत करने के लिए झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव, युवा अध्यक्ष रंजन यादव, पूर्व सांसद घुरन राम समेत कई लोग मौजूद रहे.

पलामू में लगेगी लालू की चौपाल: लालू के आने को लेकर पार्टी और प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां की गईं हैं. होटलों में कमरे बुक हुए हैं. लालू यादव के आगमन को लेकर पलामू पुलिस ने भी सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है. पलामू कोर्ट परिसर और हवाई अड्डा के इलाके में बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की जा रही है. पलामू परिसदन का भवन लालू प्रसाद यादव के नाम पर बुक किया गया है. जानकारी के अनुसार बिहार के 18 विधायकों ने विभिन्न होटलों में कमरा बुक करवाया है.


ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.