पटना: राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर पटना पहुंचे हैं. सूत्रों से मिल रही खबर के मुताबिक लालू यादव अपने पासपोर्ट को रिन्यूअल करवाने ही पटना आए हैं. लालू यादव को फिर से स्वास्थ्य जांच के लिए सिंगापुर जाना है. इनका पासपोर्ट सीबीआई कोर्ट ने कल रिलीज किया है. हालांकि उनके पटना रिटर्न होने के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- CBI कोर्ट ने लालू यादव का पासपोर्ट रिलीज करने का जारी किया आदेश, जानिए क्या है मामला
अचानक दिल्ली से पटना पहुंचे लालू: दरअसल, वैसे खबर यह भी आ रही है की लालू यादव अभी पटना में रहेंगे क्योंकि विपक्षी नेता का जुटान भी पटना में होना है. इसके लिए भी उन्हे रुकना है. वैसे लालू यादव 16 मई को ही दिल्ली गए थे. अचानक आज उन्हें दिल्ली से पटना आना एक चर्चा का विषय बन गया है. सीबीआई कोर्ट से पासपोर्ट रिलीज होने के बाद लालू यादव सिंगापुर आसानी से जा सकते हैं.
लालू का पासपोर्ट अगस्त तक ही वैध: मिली जानकारी के मुताबिक लालू प्रसाद के पासपोर्ट की वैधता अगस्त में समाप्त हो रही. पासपोर्ट का रिन्यूवल कराने के लिए उन्होंने अर्जी लगाई थी, इसी लिए उन्हें दिल्ली जाना पड़ा. रिन्यूअल के बाद लालू यादव इलाज के लिए सिंगापुर भी जा सकते हैं. इसके साथ ही उनके पासपोर्ट का नवीनीकरण भी हो सकेगा.
विपक्षी एकजुटता की बैठक में होंगे शामिल? : बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं. वो लगातार कई नेताओं से मुलाकात भी कर चुके हैं. कर्नाटक चुनाव के बाद किसी भी वक्त विपक्षी दलों की पटना में एक बड़ी बैठक आयोजित होगी जिसमें विपक्षी एकजुटता को रूप देने पर चर्चा होगी. चर्चा है कि लालू यादव इसीलिए दिल्ली से पटना लौटे हैं. अब देखना है की पटना आकर लालू किस तरह को गतिविधि के शामिल होते हैं.
राबड़ी देवी भी पहुंची पटना: लालू यादव के साथ राबड़ी देवी भी दिल्ली से पटना पहुंची हैं. 18 मई को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली में अपने दफ्तर बुलाकर रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में पूछताछ किया था. इस मामले में लालू प्रसाद और राबड़ी देवी समेत 14 को आरोपी बनाया गया है. फिलहाल सभी को कोर्ट से जमानत मिली हुई है.