पटनाः बिहार में नियोजित शिक्षक सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इसका असर बिहार में हो रही मैट्रिक परीक्षा पर भी पड़ेगा. राष्ट्रीय जनता दल ने नियोजित शिक्षकों की इस हड़ताल का समर्थन किया है. आरजेडी का ये भी कहना है कि हमारी सरकार बनी तो हम नियोजित शिक्षकों की सभी मांगें पूरी करेंगे.
मांग पर अड़े नियोजित शिक्षक
नियमित शिक्षकों की तरह वेतनमान, सेवा शर्त और पुरानी पेंशन योजना की मांग पर बिहार के लाखों नियोजित शिक्षक आज से हड़ताल पर चले गए हैं. एक तरफ नियोजित शिक्षक हड़ताल पर अड़े हैं, तो दूसरी तरफ सरकार ने उनसे कोई वार्ता करने के बजाय उन्हें कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
'मामले में तानाशाही दिख रही सरकार'
सरकार के इस रवैये पर राष्ट्रीय जनता दल ने सवाल उठाए हैं. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इस पूरे मामले में सिर्फ और सिर्फ सरकार की तानाशाही दिखती है. आखिर सरकार ने नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्त क्यों नहीं लागू की और सरकार उनसे वार्ता की पहल क्यों नहीं करती.
शिक्षकों के समर्थन में आरजेडी
आरजेडी नेता ने कहा कि जब शिक्षकों ने कई दिन पहले ही सरकार को हड़ताल की सूचना दे दी थी, तब भी सरकार सोई क्यों रही. बिहार में शिक्षा व्यवस्था को ठप करने में सबसे बड़ा योगदान वर्तमान सरकार का है. नियोजित शिक्षकों को आरजेडी ने सिर्फ समर्थन ही नहीं दिया है बल्कि यह भी कहा है कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम नियोजित शिक्षकों की सभी मांगें पूरी करेंगे.