पटना: बिहार में लॉकडाउन ( Lockdown in Bihar ) की अवधि को बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) ने Lockdown-4 की घोषणा कर दी है. तालाबंदी के चरण में 8 जून 2021 तक पाबंदियां लागू रहेंगी. 7 दिनों के लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. इस फैसले पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सरकार लॉकडाउन के बारे में फैसला भी अकेले ले रही है, जबकि सरकार को विपक्ष के दलों से भी राय लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें...बिहार में 1 हफ्ते लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले का BJP-JDU ने किया स्वागत
'लॉकडाउन बढ़ा कर सरकार कब तक कोरोना संक्रमण रोकेगी. सरकार को अन्य उपाय भी करने चाहिए. सरकार स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने पर भी ध्यान दे ताकि इस महामारी से लोगों की जान समय रहते बचाई जा सके'.- डॉ मृत्युंजय तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता, राजद
ये भी पढ़ें...बिहार में एक बार फिर बढ़ा लॉकडाउन, 8 जून तक लागू रहेंगी पाबंदियां
8 जून तक रहेंगी पाबंदियां
बिहार की नीतीश सरकार ने लॉकडाउन को 8 जून तक बढ़ा दिया है. हालांकि लॉकडाउन के इस फेज में व्यावसायिक गतिविधियों में कुछ छूट दी गई है. इस लॉकडाउन का स्वरूप क्या होगा, इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. इसी को लेकर आपदा प्रबंधन समूह ( क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप) थोड़ी देर में जानकारी देगा. गौरतलब है कि लॉकडाउन 2021 के चौथे फेज के लिए राज्य सरकार लगातार संबंधित विभागों और जिलों के अफसरों से फीडबैक भी ले रही थी.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में ब्लैक फंगस के 22 नए मामले, एक की हुई मौत, कुल मरीजों की संख्या 232
बिहार में कोरोना के ताजा आंकड़े
रविवार की रात बिहार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,475 नए मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा राजधानी पटना से 161 नए केस हैं. वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में 52 कोरोना संक्रमितों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हालांकि राहत की बात ये है कि प्रदेश में एक्टिव केस की तादाद घटकर 18,377 हो गई है. वहीं रिकवरी रेट भी बढ़कर 96.67 प्रतिशत हो गया है. कोरोना की दोनों लहरों को मिलाकर राज्य में अबतक 7 लाख से ज्यादा केस आए, जिनमें से 6,82,166 लोग ठीक हुए जबकि 5,104 लोगों को बचाया नहीं जा सका.