पटना: बिहार में भले ही कोरोना संक्रमण अपने शबाब पर हो, लेकिन सियासी दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में जदयू ने एक नया चुनावी पोस्टर जारी किया है. जिसके बाद सियासी बयानबाजी शुरू हो गई. जदयू के पोस्टर पर विपक्षी दलों ने हमला करना शुरू कर दिया है.
'बर्बादी की पथ खड़ा बिहार, मैं हूं नीतीश कुमार'
जदयू के पोस्टर पर राजद प्रवक्ता ने मृत्युंजय तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि 'बर्बादी की पथ पर खड़ा बिहार, मैं उसका ही हूं कतार, हां मैं जनता का गुनहगार, मैं ही हूं नीतीश कुमार. राजद नेता ने कहा बिहार में हाहाकर मचा हुआ है. नीतीश कुमार पोस्टरबाजी कर अपना चेहरा चमकाने में लगे हुए हैं. बिहार में हालात बेहतर क्यों नहीं है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसका जवाब देना चाहिए.
जनता भगवान भरोसे- कांग्रेस
जेडीयू के पोस्टर पर बिहार कांग्रेस ने भी हमला बोला. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि बिहार में कोरोना का कहर बना हुआ है. जदयू और बीजेपी चुनावी तैयारी में मस्त है. सरकार को जितनी चिंता चुनाव को लेकर है. अगर उसका 10 प्रतिशत भी जनता के लिए होता तो बिहार में आज कोरोना को लेकर यह नौबत नहीं आती. सरकार ने अधिकारियों भरोसे बिहार को छोड़ दिया है. जनता भगवान भरोसे है.
सीएम नीतीश के शासन काल में हुआ विकास- जदयू
विपक्ष के ताबडतोड़ हमले के बाद जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने मोर्चा को संभाला. उन्होंने कहा कि जदयू की ओर से जारी इस पोस्टर से विपक्ष के बड़बोले नेताओं को संदेश दिया गया है. जनतापार्टी के भावनाओं को इस पोस्टर के माध्यम से देख रही है. उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार के साल के शासन काल में बिहार में अभूतपूर्व विकास हुआ है.
उन्होंने कहा कि बिहार के एक-एक विकास बिहार के स्वर्णिम इतिहास में जोड़ा जा रहा है. अभी कई और विकास कार्य बाकी है. कई इतिहास लिखने है. जनता की सेवा और बिहार की विकास की भावना विपक्ष के नेता समझ ही नहीं पा रहे हैं.
क्या है मामला?
बता दें कि साल के अंत तक बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले है. सभी दलों की तैयारियां चल रहीं हैं. इन दिनों जदयू विधानसभा स्तर कार्यकर्ताओं से डिजिटल संवाद कर रही है. इसको लेकर एक पोस्टर जारी किया गया है. इस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चेहरा आगे कर बताया गया है कि बिहार में उनका कोई विकल्प नहीं है. नीतीश कुमार इमानदार और विकास पसंद नेता का नाम है. इसी पोस्टर में जदयू ने एक चुनावी स्लोगन भी लिखा है. जिसको लेकर विपक्षी दल जदयू पर खुले तौर पर हमला कर रही है.
पहले भी होता रहा है पोस्टर विवाद
गौरतलब है कि इससे पहले भी सत्तारूढ़ जेडीयू और विपक्षी पार्टी आरजेडी के बीच पोस्टर वार होते आई है. राजद के 24वें स्थापना दिवस पर भी जदयू ने नेता प्रतिपक्ष पर पोस्टर के जरिए हमला बोला था. हालांकि, जदयू को जवाब देने के लिए राजद भी समय-समय पर पोस्टर जारी करते रही है.