ETV Bharat / state

जहरीली शराब से मौत पर बोले RJD प्रवक्ता- CM का जवाब दुर्भाग्यपूर्ण, सत्ता पर बने रहने का नहीं अधिकार - nitish kumar statement on Poisonous Liquor Death

बिहार में जहरीली शराब से मौत के मामले पर विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है. आरजेडी प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि सरकार छोटी-छोटी मछलियों पर कार्रवाई करती है, जबकि जो बड़े शराब कारोबारी हैं उनपर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. पढ़िए पूरी खबर..

Death Due to Drinking Poisonous Liquor in Bihar
Death Due to Drinking Poisonous Liquor in Bihar
author img

By

Published : Nov 5, 2021, 2:07 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 3:18 PM IST

पटना: बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों (Poisonous Liquor Death Case) को लेकर सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सरकार पर अपनी जिम्मेदारियों से भागने का आरोप लगाया है.आरजेडी प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि नीतीश कुमार का जहरीली शराब से मौत मामले में दिया गया जवाब दुर्भाग्यपूर्ण है. अगर जिम्मेदारी नहीं ले सकते तो ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.

यह भी पढ़ें- बेतिया में जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत, परिजनों से मिले नीतीश के मंत्री

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि शराबबंदी से लगातार हो रही मौतों के लिए पूरे तौर पर सरकार के अव्यवहारिक फैसलों के साथ ही उसकी अक्षमता और संलिप्तता उजागर हो चुकी है. मात्र निचले स्तर पर कुछ लोगों को बलि का बकरा बनाकर सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौत पर बिफरा विपक्ष, CM नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा

"जहरीली शराब से हो रहे मौतों पर सरकार के मुखिया द्वारा दिया गया बयान अपनी जिम्मेवारियों से भागने वाला है. कहीं कुछ गड़बड़ हो रहा है तो इसे रोकने की जिम्मेदारी भी सरकार की ही है और इसलिए प्रशासन और पुलिस है."- चित्तरंजन गगन, प्रदेश प्रवक्ता, राजद

यह भी पढ़ें- बिहार में जहरीली शराब पीने से 33 की मौत, गोपालगंज में परिजनों ने चोरी छिपे किया दाह-संस्कार

राजद प्रवक्ता ने कहा कि सरकार यदि इन गड़बड़ियों को रोकने में अपने को विफल मान रही है तो फिर उसे सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.आपको बता दें कि गोपालगंज और पश्चिम चंपारण में जहरीली शराब से पिछले 2 दिन में कई लोगों की मौत हो चुकी है मौत का यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. यह हाल तब है, जब बिहार में करीब 6 साल से शराबबंदी लागू है.

यह भी पढ़ें- शराबबंदी पर बोले CM नीतीश- 'सरकार सख्त लेकिन कुछ लोग हैं गड़बड़ करने वाले'

दरअसल जहरीली शराब से मौत मामले पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा था 'लोगों को भी समझना होगा कि शराब से उन्हें नुकसान ही होने वाला है. गड़बड़ करने वाले लोग गलत चीज भी पिला देंगे, तो उससे मौत हो जाएगी. जब हमने शराबबंदी की थी तो कुछ लोग विरोध में बोलने लगे थे. शराबबंदी के खिलाफ कुछ ही लोग विरोध में हैं, ज्यादातर लोग इसके समर्थन में ही हैं. जहां तक पुलिस प्रशासन की बात है तो ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई हो रही है. ऐसे लोग जेल जा रहे हैं, सजा भी मिल रही है. लेकिन, हर जगह गड़बड़ी करने वाले लोग हैं. लोगों को समझना होगा कि शराबबंदी उनके हित में है. इधर, हम लोगों का ध्यान कोरोना पर भी था, लेकिन जल्द ही फिर हम इसकी समीक्षा करेंगे.'

बता दें कि बिहार में जहरीली शराब पीने से 32 लोगों की मौत हो गई है. गोपालगंज में जहरीली शराब कांड (Gopalganj Poisonous Liquor case) में 17 लोगों की मौत हो चुकी है. 7 लोगों की हालत गंभीर है. उनका इलाज गोपालगंज के सदर अस्पताल (Sadar Hospital Gopalganj) और मोतिहारी के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. इनमें से कई लोगों की आंखों की रोशनी खत्म होने की बात कही गई है. वहीं, जिला प्रशासन ने 11 मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा दिया है. दूसरी ओर पश्चिम चंपारण जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 15 हो गई है.

यह भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार संवेदना भी प्रकट नहीं करेंगे, क्योंकि उनके संरक्षित शराब माफिया नाराज हो जाएंगे'

नोट: अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री, उपभोग की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर शिकायत करें.

पटना: बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों (Poisonous Liquor Death Case) को लेकर सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने सरकार पर अपनी जिम्मेदारियों से भागने का आरोप लगाया है.आरजेडी प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि नीतीश कुमार का जहरीली शराब से मौत मामले में दिया गया जवाब दुर्भाग्यपूर्ण है. अगर जिम्मेदारी नहीं ले सकते तो ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.

यह भी पढ़ें- बेतिया में जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत, परिजनों से मिले नीतीश के मंत्री

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि शराबबंदी से लगातार हो रही मौतों के लिए पूरे तौर पर सरकार के अव्यवहारिक फैसलों के साथ ही उसकी अक्षमता और संलिप्तता उजागर हो चुकी है. मात्र निचले स्तर पर कुछ लोगों को बलि का बकरा बनाकर सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौत पर बिफरा विपक्ष, CM नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा

"जहरीली शराब से हो रहे मौतों पर सरकार के मुखिया द्वारा दिया गया बयान अपनी जिम्मेवारियों से भागने वाला है. कहीं कुछ गड़बड़ हो रहा है तो इसे रोकने की जिम्मेदारी भी सरकार की ही है और इसलिए प्रशासन और पुलिस है."- चित्तरंजन गगन, प्रदेश प्रवक्ता, राजद

यह भी पढ़ें- बिहार में जहरीली शराब पीने से 33 की मौत, गोपालगंज में परिजनों ने चोरी छिपे किया दाह-संस्कार

राजद प्रवक्ता ने कहा कि सरकार यदि इन गड़बड़ियों को रोकने में अपने को विफल मान रही है तो फिर उसे सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.आपको बता दें कि गोपालगंज और पश्चिम चंपारण में जहरीली शराब से पिछले 2 दिन में कई लोगों की मौत हो चुकी है मौत का यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. यह हाल तब है, जब बिहार में करीब 6 साल से शराबबंदी लागू है.

यह भी पढ़ें- शराबबंदी पर बोले CM नीतीश- 'सरकार सख्त लेकिन कुछ लोग हैं गड़बड़ करने वाले'

दरअसल जहरीली शराब से मौत मामले पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा था 'लोगों को भी समझना होगा कि शराब से उन्हें नुकसान ही होने वाला है. गड़बड़ करने वाले लोग गलत चीज भी पिला देंगे, तो उससे मौत हो जाएगी. जब हमने शराबबंदी की थी तो कुछ लोग विरोध में बोलने लगे थे. शराबबंदी के खिलाफ कुछ ही लोग विरोध में हैं, ज्यादातर लोग इसके समर्थन में ही हैं. जहां तक पुलिस प्रशासन की बात है तो ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई हो रही है. ऐसे लोग जेल जा रहे हैं, सजा भी मिल रही है. लेकिन, हर जगह गड़बड़ी करने वाले लोग हैं. लोगों को समझना होगा कि शराबबंदी उनके हित में है. इधर, हम लोगों का ध्यान कोरोना पर भी था, लेकिन जल्द ही फिर हम इसकी समीक्षा करेंगे.'

बता दें कि बिहार में जहरीली शराब पीने से 32 लोगों की मौत हो गई है. गोपालगंज में जहरीली शराब कांड (Gopalganj Poisonous Liquor case) में 17 लोगों की मौत हो चुकी है. 7 लोगों की हालत गंभीर है. उनका इलाज गोपालगंज के सदर अस्पताल (Sadar Hospital Gopalganj) और मोतिहारी के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. इनमें से कई लोगों की आंखों की रोशनी खत्म होने की बात कही गई है. वहीं, जिला प्रशासन ने 11 मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा दिया है. दूसरी ओर पश्चिम चंपारण जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 15 हो गई है.

यह भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार संवेदना भी प्रकट नहीं करेंगे, क्योंकि उनके संरक्षित शराब माफिया नाराज हो जाएंगे'

नोट: अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री, उपभोग की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर शिकायत करें.

Last Updated : Nov 5, 2021, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.