ETV Bharat / state

जगदानंद क्या दे सकते हैं इस्तीफा ! लालू से आज दिल्ली में मुलाकात की खबर - राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

जगदानंद सिंह आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से दिल्ली में मुलाकत कर इस्तीफा दे सकते हैं. माना जा रहा है कि बेटे सुधाकर सिंह के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद जगदा बाबू नाराज चल रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर-

जगदानंद क्या आज दे सकते हैं इस्तीफा
जगदानंद क्या आज दे सकते हैं इस्तीफा
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 11:40 AM IST

Updated : Oct 6, 2022, 1:20 PM IST

पटना: सूबे में सियासी बवंडर के बीच अब खबर ये भी आनी शुरू हो गई है कि आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह अपने पद से इस्तीफा दे सकते (RJD state President Jagdanand Singh ) हैं. जानकारों की माने तो जगदानंद सिंह आज नई दिल्ली में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मुलाकात कर सकते हैं और इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- '2 महीने में दूसरा विकेट गिरा, अभी तो नीतीश कुमार की और फजीहत होगी'- सुशील मोदी


बेटे के बाद पिता जगदानंद सिंह दे सकते हैं इस्तीफा: दरअसल पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के द्वारा कुछ दिन पहले ही दिए गए इस्तीफे के बाद ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि जगदानंद सिंह भी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से अपना इस्तीफा दे सकते हैं. राजनीतिक हलकों में तो चर्चा यहां तक थी कि जगदानंद सिंह को प्रदेश कार्यालय में भी आने से मना कर दिया गया है. हालांकि इसकी पुष्टि पार्टी में किसी भी नेता ने अपने स्तर से नहीं की.



'इस्तीफे' से दिखेगा राजनीतिक रंग: गत 2 अक्टूबर को सुधाकर सिंह के द्वारा कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद जिस बॉडी लैंग्वेज में जगदानंद सिंह ने बलिदान देने की बात कही थी. उस वक्त से ही पार्टी में चर्चा का दौर जारी हो गया था कि क्या यह इस्तीफा किसी अन्य राजनीति के रंग को दिखाएगा?

ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री के बयान पर बाेले मुख्यमंत्री- 'अब तो इस मामले में डिप्टी सीएम ही जवाब देंगे उनसे पूछ लीजिए'



क्या जगदा बाबू को विश्वास में लिए बिना लिया गया सुधाकर सिंह पर फैसला: बता दें कि राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद इन दिनों दिल्ली में हैं. अगले 9 अक्टूबर को पार्टी की नेशनल एग्जीक्यूटिव की मीटिंग है, जबकि 10 अक्टूबर को खुला अधिवेशन आहूत किया गया है. बता दें कि कभी जगदानंद सिंह ने अपने बेटे सुधाकर सिंह के खिलाफ तब चुनाव प्रचार किया था जब वो बीजेपी में थे. उस वक्त भी जगदानंद की निष्ठा नहीं डिगी थी. तब भी वो राजद के साथ मुस्तैदी से डंटे थे. लेकिन माना जा रहा है कि इस बार शीर्ष नेतृत्व ने बिना विश्वास में लिए ये कदम उठाया जिसके चलते जगदानंद सिंह नाराज बताए जा रहे हैं.

पटना: सूबे में सियासी बवंडर के बीच अब खबर ये भी आनी शुरू हो गई है कि आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह अपने पद से इस्तीफा दे सकते (RJD state President Jagdanand Singh ) हैं. जानकारों की माने तो जगदानंद सिंह आज नई दिल्ली में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मुलाकात कर सकते हैं और इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- '2 महीने में दूसरा विकेट गिरा, अभी तो नीतीश कुमार की और फजीहत होगी'- सुशील मोदी


बेटे के बाद पिता जगदानंद सिंह दे सकते हैं इस्तीफा: दरअसल पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के द्वारा कुछ दिन पहले ही दिए गए इस्तीफे के बाद ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि जगदानंद सिंह भी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पद से अपना इस्तीफा दे सकते हैं. राजनीतिक हलकों में तो चर्चा यहां तक थी कि जगदानंद सिंह को प्रदेश कार्यालय में भी आने से मना कर दिया गया है. हालांकि इसकी पुष्टि पार्टी में किसी भी नेता ने अपने स्तर से नहीं की.



'इस्तीफे' से दिखेगा राजनीतिक रंग: गत 2 अक्टूबर को सुधाकर सिंह के द्वारा कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद जिस बॉडी लैंग्वेज में जगदानंद सिंह ने बलिदान देने की बात कही थी. उस वक्त से ही पार्टी में चर्चा का दौर जारी हो गया था कि क्या यह इस्तीफा किसी अन्य राजनीति के रंग को दिखाएगा?

ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री के बयान पर बाेले मुख्यमंत्री- 'अब तो इस मामले में डिप्टी सीएम ही जवाब देंगे उनसे पूछ लीजिए'



क्या जगदा बाबू को विश्वास में लिए बिना लिया गया सुधाकर सिंह पर फैसला: बता दें कि राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद इन दिनों दिल्ली में हैं. अगले 9 अक्टूबर को पार्टी की नेशनल एग्जीक्यूटिव की मीटिंग है, जबकि 10 अक्टूबर को खुला अधिवेशन आहूत किया गया है. बता दें कि कभी जगदानंद सिंह ने अपने बेटे सुधाकर सिंह के खिलाफ तब चुनाव प्रचार किया था जब वो बीजेपी में थे. उस वक्त भी जगदानंद की निष्ठा नहीं डिगी थी. तब भी वो राजद के साथ मुस्तैदी से डंटे थे. लेकिन माना जा रहा है कि इस बार शीर्ष नेतृत्व ने बिना विश्वास में लिए ये कदम उठाया जिसके चलते जगदानंद सिंह नाराज बताए जा रहे हैं.

Last Updated : Oct 6, 2022, 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.