ETV Bharat / state

पटना में RJD के राज्य परिषद की बैठक, लालू और तेजस्वी भी पहुंचे पार्टी दफ्तर

राष्ट्रीय जनता दल की राज्य परिषद की बैठक (RJD State Council Meeting In Patna) के लिए पार्टी कार्यालय में राज्य के कोने-कोने से आए कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ एकत्र होने लगी है. इस बैठक में तेजस्वी यादव और लालू यादव भी शामिल हो रहे हैं. पढ़ें.

RAW
RAW
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 12:02 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 1:10 PM IST

पटना: जगदानंद सिंह (Rashtriya Janata Dal State President) को मंगलवार को राजद का प्रदेश अध्यक्ष फिर से चुना गया और अब राजद आने वाले चुनावों की तैयारी में जुट गई है. इसको लेकर पटना राजद कार्यालय में राज्य परिषद की बैठक आयोजित की गई है. इसमें भाग लेने के लिए राजद के कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. बिहार के कोने-कोने से कार्यकर्ता यहां पहुंचे हैं.

पढ़ें- बोले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव- 'सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष चुने जाएंगे जगदानंद सिंह'

पटना में राजद की राज्य परिषद की बैठक: राज्य परिषद की इस मीटिंग में मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किए गए जगदानंद सिंह को प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा. साथ में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बेहतर तरीके से लोगों तक अपनी बातों को पहुंचाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को गुरु मंत्र दिया जाएगा.

दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष बने जगदा बाबू: राजद के प्रमुख नेताओं में शुमार होने वाले और लालू प्रसाद यादव के वरिष्ठतम सहयोगी जगदानंद सिंह को दूसरी बार निर्विरोध पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित घोषित किया गया. पार्टी के प्रमुख नेताओं में शुमार होने वाले जगदानंद सिंह ने अपने निर्वाचन के साथ ही एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. दरअसल जगदानंद सिंह पार्टी के पहले ऐसे सवर्ण नेता थे, जिन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी को संभाला था. तब ये अनोखा रिकॉर्ड उनके नाम आया था, अब लगातार दूसरी बार सवर्ण प्रदेश अध्यक्ष बन के उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बता दें कि जगदानंद सिंह की गिनती लालू परिवार के करीबी नेताओं में होती है.

RJD के राज्य परिषद की बैठक

3 साल बाद पटना पहुंचे शरद यादव: राज्य परिषद की इस बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) के भी आने की सूचना है. यह सूचना है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) भी आ सकते हैं. बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव (Former MP Sharad Yadav Reached Patna) मंगलवार को ही तीन साल के बाद पटना आये हैं.

पटना: जगदानंद सिंह (Rashtriya Janata Dal State President) को मंगलवार को राजद का प्रदेश अध्यक्ष फिर से चुना गया और अब राजद आने वाले चुनावों की तैयारी में जुट गई है. इसको लेकर पटना राजद कार्यालय में राज्य परिषद की बैठक आयोजित की गई है. इसमें भाग लेने के लिए राजद के कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. बिहार के कोने-कोने से कार्यकर्ता यहां पहुंचे हैं.

पढ़ें- बोले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव- 'सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष चुने जाएंगे जगदानंद सिंह'

पटना में राजद की राज्य परिषद की बैठक: राज्य परिषद की इस मीटिंग में मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किए गए जगदानंद सिंह को प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा. साथ में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बेहतर तरीके से लोगों तक अपनी बातों को पहुंचाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को गुरु मंत्र दिया जाएगा.

दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष बने जगदा बाबू: राजद के प्रमुख नेताओं में शुमार होने वाले और लालू प्रसाद यादव के वरिष्ठतम सहयोगी जगदानंद सिंह को दूसरी बार निर्विरोध पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित घोषित किया गया. पार्टी के प्रमुख नेताओं में शुमार होने वाले जगदानंद सिंह ने अपने निर्वाचन के साथ ही एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. दरअसल जगदानंद सिंह पार्टी के पहले ऐसे सवर्ण नेता थे, जिन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी को संभाला था. तब ये अनोखा रिकॉर्ड उनके नाम आया था, अब लगातार दूसरी बार सवर्ण प्रदेश अध्यक्ष बन के उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बता दें कि जगदानंद सिंह की गिनती लालू परिवार के करीबी नेताओं में होती है.

RJD के राज्य परिषद की बैठक

3 साल बाद पटना पहुंचे शरद यादव: राज्य परिषद की इस बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) के भी आने की सूचना है. यह सूचना है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) भी आ सकते हैं. बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव (Former MP Sharad Yadav Reached Patna) मंगलवार को ही तीन साल के बाद पटना आये हैं.

Last Updated : Sep 21, 2022, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.