पटना: अररिया के कृषि जिला पदाधिकारी मनोज कुमार का मामला एक बार फिर से तूल पकड़ लिया है. कृषि पदाधिकारी को पटना तबादला किये जाने पर आरजेडी ने सरकार पर निशाना साधा है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जिसको दंडित किया जाना चाहिए, उसे प्रमोशन दिया जा रहा है. यही नीतीश कुमार का सुशासन है.
पटना तबादले से पुलिस वालों का मनोबल टूटेगा
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा पुलिस विभाग ने अपने एसआई के खिलाफ तो कार्रवाई कर दी, लेकिन कृषि विभाग अपने अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की जगह प्रमोशन दे रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का यही सुशासन है. हम मांग करते हैं कि कृषि पदाधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, जिससे पुलिस वालों का मनोबल नहीं टूटे.
विपक्ष को मिला हमला करने का मौका
जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने लॉकडाउन के दौरान चेकिंग करने पर चौकीदार से उठक-बैठक करवाई थी. जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था. उस समय सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग भी हुई थी. मामले में कृषि पदाधिकारी को शो कॉज करने के साथ ही एफआईआर भी किया गया. वहीं, अब पटना में उपनिदेशक के पद पर तबादला किये जाने से विपक्ष को एक बार फिर सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया है.