पटना: आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि पंचायत में जहां कोई बीजेपी का नाम लेने वाला नहीं है, उस पार्टी के नवेले नेता बूथ पर झंडा फहराने की बात कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी का गिरोह कॉर्पोरेट के सहारे मिथ्या प्रचार कर समाज में नफरत बांट रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2015 का परिणाम भाजपा ने बखूबी देखा है. 2025 में विपक्ष के लायक भी नहीं रहेंगे. यह हास्य का विषय है कि नए-नवेले प्रदेश अध्यक्ष बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से 10 लाख नौकरी का हिसाब पूछते हैं.
बिहार में 10 लाख सरकारी नौकरी की शुरुआत: शक्ति यादव ने कहा कि बिहार में नौकरी देने की शुरुआत हो चुकी है. लगातार नए पदों का सृजन भी किया जा रहा है. नियुक्ति पत्र भी बांटे जा रहे हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि टीन चश्माधारियों को नौकरियों का विज्ञापन, नियुक्ति पत्र और सृजित किया गया पद नहीं दिखता है. बीजेपी के लोगों को यह सब कुछ दिखेगा भी नहीं, क्योंकि इनके आका ने प्रत्येक वर्ष दो करोड़ नौकरी देने का वादा करके मुकर गए और जुमला करार दे दिया. सम्राट चौधरी उनसे भी दो करोड़ नौकरी का हिसाब मांग लेते.
शक्ति यादव ने सम्राट चौधरी पर हमला बोला: आरजेडी नेता ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के कारण बिहार में जो भाजपा दिखी थी, आने वाले कल में दिखायी नहीं पड़ेगी. आरजेडी विश्वविद्यालय के छात्र तैरना जानती है. कमजोर विद्यार्थी स्कूल से निकलने के बाद दूसरे विद्यालय में जाकर सिर्फ शोर मचाते हैं. उन्होंने कहा कि समता पार्टी किसने बनाया, उस पार्टी में जाकर सदस्यता किसने ली? बाद में समता पार्टी को तोड़कर कौन निकला, सब इतिहास के पन्नो में कैद है. भाजपा में नेताओं की अकाल है. हालांकि खुशी इस बात की है कि राजद विद्यालय में शिक्षा प्राप्त विद्यार्थी बिहार के दूसरे दलों में शोभा बढ़ा रहे हैं. भाड़े वाले संगठन का कितना विस्तार करेंगे, सबको पता है. पहले बिहार वाले मोदी से निपट ले, तब कुछ सोचें.