पटना: बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने जब से अपने इस्तीफे की बात की है इसके बाद बिहार की सियासत में भी कांग्रेस को लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, राजद का कहना है कि राष्ट्रीय जनता दल में भी चुनाव के हार की वजह का पता लगाने के लिए कमेटी बनी है और हार की वजह बनने वालों पर कार्रवाई होगी. राजद ने कहा है कि गोहिल का इस्तीफा कांग्रेस का अंदरुनी मामला है.
पद छोड़ने की पेशकश
बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के कारण शक्ति सिंह गोहिल ने बिहार प्रभारी का अपना पद छोड़ने की पेशकश की है. महागठबंधन में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को ज्यादा सीटें दिए जाने को लेकर सवाल खड़े हुए थे. क्योंकि कांग्रेस अपनी 70 सीटों में से महज 19 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई थी. कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने इसी को लेकर अपने पद से इस्तीफे की बात कही है.
'कांग्रेस का अंदरुनी मामला है'
हालांकि, राजद ने इसे कांग्रेस का अंदरुनी मामला बता दिया है और कहा है कि संगठन में फेरबदल होता रहता है. राजद नेता शक्ति यादव ने कहा कि यह हर पार्टी का अपना आंतरिक मामला है. वहीं, महागठबंधन के खराब प्रदर्शन में कांग्रेस की भूमिका पर राजद नेता शक्ति यादव ने कहा कि इसमें किसी एक पार्टी को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है क्योंकि इसके लिए कई वजह थी और राष्ट्रीय जनता दल सभी कारणों को लेकर विश्लेषण कर रहा है. इसमें एक तरफ सरकार और प्रशासन की मिलीभगत की बात है. वही पार्टियों में भितरघात भी एक बड़ी वजह रही थी.