नई दिल्ली/पटना: आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर ने कहा कि नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार साथ में कितनी भी रैली कर लें, लेकिन इससे एनडीए को बिहार विधानसभा चुनाव में कोई फायदा नहीं होने वाला है. नीतीश कुमार को महसूस हो गया है कि उनके कामकाज से जनता उनसे खुश नहीं है.
नीतीश पर हमला
नवल किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार को पता है कि उनके चेहरे पर वोट नहीं मिलेगा. वह खुद पीएम मोदी पर निर्भर हैं. वहीं, पीएम मोदी ने 6 सालों में बिहार के लिए कुछ नहीं किया. एनडीए बिहार चुनाव हार चुकी है. पिछले 15 साल में नीतीश के शासनकाल में बिहार में सबसे ज्यादा बेरोजगारी रही है.
'जनता बना चुकी है मन'
आरजेडी प्रवक्ता कहा कि नीतीश के शासनकाल में गरीब और मजदूर बदहाल रहे हैं. जनता नीतीश सरकार को हटाना चाह रही है. वह तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनाने का मन बना चुकी है. बिहार का हर युवा तेजस्वी यादव के साथ मजबूती से खड़ा है.
28 अक्टूबर को फिर आएंगे मोदी
बता दें कि बिहार चुनाव में आज से पीएम मोदी की एंट्री हुई है. आज उन्होंने कुल तीन रैलियां की हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके साथ मौजूद थे. बिहार में पीएम मोदी की कुल 12 रैलियां होंगी. मोदी का अगला कार्यक्रम 28 अक्टूबर को है. वह बिहार में 9 और रैलियों को संबोधित करेंगे.