पटना: बिहार शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Education Minister Chandrashekhar) ने कल यानी 16 जनवरी को ट्वीट कर तेजस्वी बिहार लिखा था. उसके बाद बिहार में इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. आज यानी 17 जनवरी को जदयू के विधान पार्षद नीरज कुमार ने शिक्षा मंत्री के तेजस्वी बिहार वाले ट्वीट को लेकर बड़ा बयान दिया. कहा कि बढ़ता बिहार नीतीश कुमार यही नारा के साथ हम लोग आगे बढ़ रहे हैं. और बिहार का विकास हो रहा है. इसको लेकर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढे़ं- Ramcharitmanas Controversy: CM ने शिक्षा मंत्री को 'समझा दिया', बोले नीतीश- 'धर्म में दखलअंदाजी मत करें'
'इसमें कहां कोई आपत्ति है. हमारे शिक्षा मंत्री जो बात कही है, इसका अर्थ है कि जब से तेजस्वी यादव सरकार में आए हैं, लगातार युवाओं को नौकरी मिल रही है. बिहार बढ़ रहा है, सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव मिलकर बिहार को आगे बढ़ा रहे हैं. बिहार यशस्वी बन रहा है. और भारतीय जनता पार्टी में हाहाकार मचा हुआ है. शिक्षा मंत्री ने जो ट्वीट किया हम नहीं मानते हैं कि वो कहीं से भी गलत है. सच्चाई है की तेजस्वी बिहार हो रहा है.' - मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता
मृत्युंजय तिवारी शिक्षा मंत्री के बचाव में उतरे : राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का बचाव करते हुए कहा कि कोई कुछ कहे लेकिन सच्चाई यही है कि महागठबंधन में नीतीश जी हैं. लालू जी है, तेजस्वी जी हैं. जनता इन्हीं पर भरोसा करती है. और बिहार को भी आगे यही लोग लेकर जा रहे है. इसके अलावा कोई आदमी है ही नहीं जो कुछ बोले. वैसे कोई भी कुछ बयान दे राष्ट्रीय जनता दल उसका नोटिस नहीं लेने वाला है. शिक्षा मंत्री ने जो ट्वीट किया है, वो सच कहे हैं. जनता भी देख रही है कि किस तरह अपना बिहार तेजस्वी हो रहा है.
शिक्षामंत्री के ट्वीट पर जेडीयू ने चलाए ट्वीट बाण: गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के ट्वीट कर एक बार फिर महागठबंधन में असहज स्थिति पैदा कर दी है. चंद्रेशखर ने ट्वीट कर कहा था कि बुनियादी संसाधन उचित पाठन, शिक्षित बिहार, तेजस्वी बिहार ! इसपर जेडीयू ने करारा हमला बोला है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बढ़ता बिहार नीतीश कुमार, ट्विटर की नहीं काम की सरकार, शिक्षित कुमार शिक्षित बिहार, जैसे ट्वीट कर नीरज कुमार ने आरेजडी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने शिक्षा मंत्री और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सीधा जवाब दिया. नीरज ने कहा कि इस ट्वीट का जिसको जो व्याख्या करना है कर सकता है.