पटना: होली की 10 दिनों की छुट्टी 10 के बाद विधानसभा की कार्यवाही के सोमवार से शुरू हो रही है. कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी सभी दल के नेताओं के साथ कार्य मंत्रणा समिति की बैठक करेंगे. बैठक में कोरोना वायरस को लेकर सत्र स्थगित करने या छोटा करने पर फैसला लिया जाना है. इस पर आरजेडी ने अपना स्टैंड साफ किया है.
आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र का कहना है कि बिहार में कोरोना का असर नहीं है इसलिए विधानसभा की कार्यवाही चलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बजट सत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य विधानसभा में होते हैं. सभी विभागों के बजट पास होते हैं इसलिए सदन की कार्यवाही चलनी चाहिए. भाई वीरेंद्र का यह भी कहना है कि बिहार में कोरोना का फिलहाल कोई असर नहीं है. ऐसे में बेवजह कार्यवाही बाधित नहीं करनी चाहिए.
ओलावृष्टि पर सरकार को घेरेगा विपक्ष
बता दें कि बीते दिनों बिहार में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की काफी क्षति हुई है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को विपक्ष की ओर से इस मुद्दे पर सदन में कार्य स्थगन दिया गया है. भाई वीरेंद्र का कहना है कि सदन के अंदर और सदन के बाहर वे इस मुद्दे पर सरकार को घेरेंगे.
बजट सत्र पर भी कोरोना वायरस का असर
बता दें कि बिहार सरकार के स्कूल कॉलेज और संस्थान बंद करने के साथ सार्वजनिक स्थलों वाले जगहों पर भी प्रतिबंध लगाने से यह तय है कि विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही फिलहाल टाली जा सकती है. ऐसे तो बजट सत्र 31 मार्च तक चलना है, लेकिन अब कोरोना वायरस के कारण फिलहाल 31 मार्च तक स्थगित हो सकता है. आज की बैठक के बाद ही तय होगा कि कितने दिन बैठक को टाला जाए.