पटना: कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन घोषित है. इसमें मुसलमान समाज के लोगों का रमजान पर्व शनिवार से शुरू होने जा रहा है. इसे देखते हुए राजधानी के बिहटा में राजद प्रदेश महासचिव अशोक गोप और पंचायत समिति सदस्य धीरज कुमार की तरफ से रमजान पर्व को लेकर राशन का वितरण किया गया.
पटना जिले से सटे बिहटा प्रखंड में जरूरतमंद मुसलमान परिवार के बीच राजद पार्टी के प्रदेश महासचिव अशोक गोप एवं बिहटा पंचायत समिति सदस्य धीरज कुमार की तरफ से राशन सामग्री का वितरण किया गया, जिसमें रमजान पर्व को लेकर सभी चीजें उपलब्ध हैं. इसमें चावल हरी सब्जियां, सेवइयां, दाल और फल आदि शामिल हैं. कोरोना को लेकर मुसलमान वर्ग के लोगों ने निर्णय लिया है कि मस्जिद में न जाकर घर पर ही नमाज अदा करेंगे और लॉक डाउन का पालन करेंगे.
'इस लॉक डाउन में मदद करते रहेंगे'
इस लॉकडाउन की वजह से गरीब मुसलमान परिवार रमजान पर्व को लेकर चिंतित हैं. रमजान पर्व में फल और अन्य सामग्री नहीं जुटा पा रहे हैं. वहीं, पंचायत समिति सदस्य धीरज कुमार ने बताया कि शनिवार से रमजान पर्व शुरू हो रहा है. रमजान पर्व को देखते हुए हम लोगों ने निर्णय लिया कि जब तक रमजान पर्व रहेगा, जरूरतमंद मुसलमान परिवारों को इस लॉकडाउन में मदद करते रहेंगे.
'सरकार की तरफ से अब तक राशन नहीं पहुंचा है'
इस मौके पर राजद नेता अशोक गोप ने बताया कि सरकार किसी तरह की मदद नहीं कर रही है. सरकार केवल बातें बनाती है, इसी को लेकर हम लोगों ने निर्णय लिया कि जरूरतमंद लोगों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा. आगे भी करते रहेंगे. साथ ही शुक्रवार को लगभग 100 ऐसे जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया है, जो बिल्कुल ही गरीब हैं. उनके पास सरकार के तरफ से अब तक राशन नहीं पहुंचा है.