ETV Bharat / state

Bihar Teacher Protest: शिक्षक संगठनों से बात करेगी सरकार, RJD ने कहा- 'अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की होगी जांच' - rjd ON Bihar Teacher Protest

पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर आरजेडी ने बड़ा बयान देते हुए कहा 'ऐसी स्थिति किन हालातों में उत्पन्न हुई, इसकी जांच होगी. साथ ही शिक्षक संगठनों से बात की जाएगी और उनका भ्रम दूर किया जाएगा.'

Bihar Teacher Protest
Bihar Teacher Protest
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 5:31 PM IST

शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की होगी जांच- RJD

पटना: शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति को लागू करने की अभ्यर्थियों की मांग और उनपर प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने को लेकर विभिन्न पार्टियों के बीच कोल्ड वॉर शुरू हो गया है. राष्ट्रीय जनता दल ने इस पूरे मामले में बड़ा बयान दिया है. पार्टी का कहना है कि युवाओं और शिक्षक संगठनों के बीच डोमिसाइल को लेकर भ्रम की स्थिति बन गई है, उसे दूर किया जाएगा. पार्टी विभिन्न युवाओं और शिक्षक संगठनों से बात भी करेगी.

पढ़ें- Bihar Teacher Protest : पटना में भारी बवाल... पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर शिक्षक अभ्यर्थियों को पीटा, कई गिरफ्तार

'शिक्षक संगठनों से की जाएगी बात'-RJD: राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने शनिवार को कहा कि आंदोलन करने वाले सभी हमारे लोग हैं. हम उनसे बातें करेंगे. हम सरकार के हिस्से के रूप में हैं. देश की हालत क्या है यह बताने की जरूरत नहीं है. इसके बाद भी हमने अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करना है.

"हम लगातार प्रयास कर रहे हैं और संगठनों से भी बात करेंगे. यह सब हमारे लोग हैं. हम उनकी भावनाओं का आदर भी करते हैं. जरूरत पड़ने पर अन्य क्षेत्र में जो बहाली होगी, उस पर हम विचार करने के लिए सरकार से आग्रह करेंगे. भावनाओं का अनादर हम नहीं करते हैं."- शक्ति सिंह यादव, मुख्य प्रवक्ता, आरजेडी

एलजेपी ने साधा सरकार पर निशाना: वहीं पटना के डाक बंगला चौराहे पर शिक्षक अभ्यर्थी पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया, इसको लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षक अभ्यर्थीियों के साथ अन्याय कर रही है. सरकार ने शिक्षक भर्ती के लिए जो नियमावली बनाई है वो गलत है.

"अन्य राज्य के अभ्यर्थी भी आवेदन करेंगे, यह निर्णय बिहार कैबिनेट ने लिया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. इसको लेकर जब शिक्षक अभ्यर्थी सड़क पर उतरते हैं तो लाठी चार्ज होता है. पुलिस सड़क पर बर्बरता दिखाती है ये कहां का कानून है? शिक्षक अभ्यर्थी की मांग को नीतीश कुमार को सुनना चाहिए."- चंदन सिंह, लोजपा प्रवक्ता

शिक्षक अभ्यर्थी को धैर्य बनाए रखने की अपील: वहीं राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने प्रतिक्रिया दिया है और कहा है कि सूबे में नीतीश तेजस्वी की सरकार है और युवाओं को रोजगार देने का काम सरकार कर रही है. शिक्षक अभ्यर्थी को धैर्य रखना चाहिए. उनके लिए ही शिक्षक भर्ती की नियमावली बनी है. जहां तक मांग की बात है तो उसको लेकर भी सरकार विचार करेगी.

"हम शिक्षक अभ्यर्थी से अपील करेंगे कि वो बीजेपी के झांसे में ना आएं. प्रदर्शन करने का एक दायरा है, उस दायरे के अंदर काम करना चाहिए. रही लाठी चार्ज की तो देखना होगा कि किन हालातों में पुलिस ने ऐसा किया. इसकी जांच करायी जायेगी."- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

'बीजेपी कर रही भड़काने का काम': मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा कि जानबूझकर ऐसे मामले में बीजेपी अभ्यर्थियों को भड़काने का काम कर रही है, जो की गलत है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कहती है कि हम शिक्षक अभ्यर्थी के साथ आंदोलन करेंगे. हम तो कहेंगे की वो क्या सड़क पर उतरेंगे जनता ने उन्हें पहले ही पैदल कर दिया है.

क्या है पूरा मामला?: नीतीश कैबिनेट ने शिक्षक नियमावली भर्ती से डोमिसाइल नीति को हटा दिया है. अब बिहार के बाहर के योग्य अभ्यर्थी में आवेदन कर रहे हैं. इसके खिलाफ बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों में आक्रोश है और शनिवार को पटना से महाआंदोलन की शुरुआत कर दी गई है. इस दौरान पटना की सड़कों पर पुलिस और अभ्यर्थी आमने-सामने दिखे.

शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की होगी जांच- RJD

पटना: शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति को लागू करने की अभ्यर्थियों की मांग और उनपर प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने को लेकर विभिन्न पार्टियों के बीच कोल्ड वॉर शुरू हो गया है. राष्ट्रीय जनता दल ने इस पूरे मामले में बड़ा बयान दिया है. पार्टी का कहना है कि युवाओं और शिक्षक संगठनों के बीच डोमिसाइल को लेकर भ्रम की स्थिति बन गई है, उसे दूर किया जाएगा. पार्टी विभिन्न युवाओं और शिक्षक संगठनों से बात भी करेगी.

पढ़ें- Bihar Teacher Protest : पटना में भारी बवाल... पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर शिक्षक अभ्यर्थियों को पीटा, कई गिरफ्तार

'शिक्षक संगठनों से की जाएगी बात'-RJD: राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने शनिवार को कहा कि आंदोलन करने वाले सभी हमारे लोग हैं. हम उनसे बातें करेंगे. हम सरकार के हिस्से के रूप में हैं. देश की हालत क्या है यह बताने की जरूरत नहीं है. इसके बाद भी हमने अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करना है.

"हम लगातार प्रयास कर रहे हैं और संगठनों से भी बात करेंगे. यह सब हमारे लोग हैं. हम उनकी भावनाओं का आदर भी करते हैं. जरूरत पड़ने पर अन्य क्षेत्र में जो बहाली होगी, उस पर हम विचार करने के लिए सरकार से आग्रह करेंगे. भावनाओं का अनादर हम नहीं करते हैं."- शक्ति सिंह यादव, मुख्य प्रवक्ता, आरजेडी

एलजेपी ने साधा सरकार पर निशाना: वहीं पटना के डाक बंगला चौराहे पर शिक्षक अभ्यर्थी पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया, इसको लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षक अभ्यर्थीियों के साथ अन्याय कर रही है. सरकार ने शिक्षक भर्ती के लिए जो नियमावली बनाई है वो गलत है.

"अन्य राज्य के अभ्यर्थी भी आवेदन करेंगे, यह निर्णय बिहार कैबिनेट ने लिया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. इसको लेकर जब शिक्षक अभ्यर्थी सड़क पर उतरते हैं तो लाठी चार्ज होता है. पुलिस सड़क पर बर्बरता दिखाती है ये कहां का कानून है? शिक्षक अभ्यर्थी की मांग को नीतीश कुमार को सुनना चाहिए."- चंदन सिंह, लोजपा प्रवक्ता

शिक्षक अभ्यर्थी को धैर्य बनाए रखने की अपील: वहीं राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने प्रतिक्रिया दिया है और कहा है कि सूबे में नीतीश तेजस्वी की सरकार है और युवाओं को रोजगार देने का काम सरकार कर रही है. शिक्षक अभ्यर्थी को धैर्य रखना चाहिए. उनके लिए ही शिक्षक भर्ती की नियमावली बनी है. जहां तक मांग की बात है तो उसको लेकर भी सरकार विचार करेगी.

"हम शिक्षक अभ्यर्थी से अपील करेंगे कि वो बीजेपी के झांसे में ना आएं. प्रदर्शन करने का एक दायरा है, उस दायरे के अंदर काम करना चाहिए. रही लाठी चार्ज की तो देखना होगा कि किन हालातों में पुलिस ने ऐसा किया. इसकी जांच करायी जायेगी."- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता

'बीजेपी कर रही भड़काने का काम': मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा कि जानबूझकर ऐसे मामले में बीजेपी अभ्यर्थियों को भड़काने का काम कर रही है, जो की गलत है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कहती है कि हम शिक्षक अभ्यर्थी के साथ आंदोलन करेंगे. हम तो कहेंगे की वो क्या सड़क पर उतरेंगे जनता ने उन्हें पहले ही पैदल कर दिया है.

क्या है पूरा मामला?: नीतीश कैबिनेट ने शिक्षक नियमावली भर्ती से डोमिसाइल नीति को हटा दिया है. अब बिहार के बाहर के योग्य अभ्यर्थी में आवेदन कर रहे हैं. इसके खिलाफ बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों में आक्रोश है और शनिवार को पटना से महाआंदोलन की शुरुआत कर दी गई है. इस दौरान पटना की सड़कों पर पुलिस और अभ्यर्थी आमने-सामने दिखे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.