पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan government in Bihar) बनने के बाद रोजगार का मुद्दा जोर-शोर से उठा था. मंगलवार को हुए नीतीश कैबिनेट की बैठक में 20 लाख रोजगार को लेकर बड़ा फैसला लिया गया. कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसले के बाद आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद (RJD spokesperson Ejaz Ahmed) ने अपना बयान दिया है. उन्होंने महागठबंधन सरकार द्वारा बिहार में 20 लाख नौकरी और रोजगार के वादे को पूरा करने के लिए राज्य कैबिनेट से स्वीकृति प्रदान किये जाने को ऐतिहासिक और साहसिक कदम बताया है.
ये भी पढ़ें- बिहार कैबिनेट की बैठक में 16 एजेंडों पर मुहर, 20 लाख नौकरी और रोजगार पर बड़ा फैसला
"बिहार में सरकार बनने के पूर्व तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहारवासियों से वादा किया था कि उनकी सरकार बनी तो 10 लाख नौकरी देंगे. वहीं महागठबंधन की सरकार बनने के बाद 15 अगस्त के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 लाख नौकरी के अलावा 10 लाख रोजगार के साथ 20 लाख नौकरी और रोजगार देने का ऐलान किया था. मंगलवार को इस पर सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में कैबिनेट ने मुहर लगा दी."- एजाज अहमद, आरजेडी प्रवक्ता
युवाओं को मिला तोहफा: आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि नीतीश-तेजस्वी की सरकार ने दुर्गा पूजा और दीपावली के मौके पर बिहारवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. महागठबंधन की सरकार ने नौकरी और रोजगार देने के ऐलान को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने जमीन पर उतारा है. सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित सभी मंत्री मौजूद रहे.
राजस्व विभाग के माध्यम से बहाली शुरू: एजाज अहमद ने कहा कि जो वादा नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता और युवाओं से किया था, उसे पूरा करने की शुरुआत कर दी गयी है. कई विभागों में रिक्तियों को आगे बढ़ाने का कार्य शुरू भी कर दिया गया है और बहाली राजस्व विभाग के माध्यम से शुरु कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- बिहार में 4325 राजस्व कर्मचारियों को मिला नियुक्ति पत्र, जल्द होगी सभी जिलों में नियुक्ति