पटना: मिशन 2024 को लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं विपक्षी एकता को एक मंच पर लाने की जिम्मेदारी सीएम नीतीश कुमार निभा रहे हैं. नीतीश कुमार एक बार फिर से विपक्षी दलों के नेताओं को एक मंच देने की कोशिश में हैं और इसके लिए दिल्ली में दलों के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर रहे हैं. इसे लेकर मनेर से आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता को एकजुट करने के लिए एक संयोजक की तरह काम कर रहे हैं और बहुत जल्द उन्हें अधिकृत भी किया जाएगा.
पढ़ें- Mission 2024: दिल्ली दौरे पर नीतीश कुमार, आज मल्लिकार्जुन खरगे समेत इन नेताओं से करेंगे मुलाकात
बोले भाई वीरेंद्र- 'विपक्षी नेता एक मंच पर आएंगे': भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश ऐसी पार्टी के खिलाफ में सभी को एकजुट करने में लगे हैं जो पार्टी देश में हिंदू मुस्लिम भाईचारे को खत्म कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है. हमें लगता है कि देश के सभी विपक्षी पार्टी एक मंच पर आएंगे और सभी का एक ही संकल्प है कि देश में भाजपा मुफ्त सरकार बने.
"हम सभी नीतीश कुमार को अपना संयोजक मानते हुए आगे बढ़ रहे हैं और इसमें हमलोग सफल जरूर होंगे. देश से भाजपा का खात्मा होना बहुत जरूरी है, लोकतंत्र पर खतरा है संविधान पर खतरा है."- भाई वीरेंद्र, आरजेडी विधायक
नई शिक्षा नियमावली पर राजद विधायक: आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने बीजेपी को अंग्रेजों का दलाल बताते हुए कहा कि बीजेपी की नीति रही है कि "फुट डालो शासन करो".ईडी और सीबीआई एक संवैधानिक संस्था है और एनडीए सरकार इसका दुरुपयोग लालू परिवार के खिलाफ कर रही है. वहीं नई शिक्षा नियमावली पर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि राज्य में शिक्षा गुणवत्ता पूर्वक चलना चाहिए. पठन पाठन गुणवत्ता पूर्वक होना चाहिए.गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा पर राज्य सरकार ध्यान दे रही है और नियोजित शिक्षक सुरक्षित हैं.