पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मुलाकात (Tejashwi Yadav CM Nitish Meeting) के बाद बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने दावा किया है कि तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना को लेकर जिस तरह सकारात्मक पहल किया है निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री भी इस बात को मानते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना बहुत जरूरी है और इस मुद्दे पर भले ही भारतीय जनता पार्टी (RJD reaction on Caste Census ) साथ नहीं दे लेकिन भारतीय जनता पार्टी के साथ दिए बगैर बिहार में जातीय जनगणना होगी. तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुलाकात के बाद सब कुछ स्पष्ट हो गया है.
पढ़ें- नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मुलाकात खत्म, CM ने ऑल पार्टी मीटिंग का दिया आश्वासन
सीएम नीतीश-तेजस्वी मुलाकात पर गरमाई राजनीति: साथ ही राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में बहुत जल्द खेला होगा. उन्होंने कहा कि कुछ समय और दीजिए और सब कुछ साफ हो जाएगा. बिहार में कहीं न कहीं बहुत कुछ दिखने वाला है. कुल मिलाकर देखें तो जिस तरह से बार बार तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात हो रही है, उसको लेकर राजद के लोग भी अब मानने लगे है कि बिहार में कभी भी कुछ हो सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि बगैर बीजेपी के समर्थन से जातीय जनगणना संभव है तो और कुछ भी हो सकता है.
"किसी राज्य की समस्या के निदान के लिए अगर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष मिलते हैं तो यह सकारात्मक राजनीति का एक अंग है जिसे तेजस्वी जी ने शुरू किया है. दोनों चाचा भतीजा की मुलाकात एक गंभीर मुद्दे पर हुई है. बिहार में खेला चल रहा है. आईपीएल के फाइनल का इंतजार कीजिए."- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता
नीतीश कुमार ने तेजस्वी को दिया आश्वासन: बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना राज्य सरकार की ओर से कराए जाने की बात कही थी. इसके लिए सर्वदलीय बैठक बुलाकर फैसला लेने की बात भी कही थी लेकिन कई महीने हो गए. सर्वदलीय बैठक अब तक नहीं हुई और ना ही जातीय जनगणना पर कोई फैसला हुआ है. इसी को लेकर तेजस्वी यादव लगातार अपनी नाराजगी जता रहे थे. इसे मुद्दा भी बना रहे थे. अब देखना है कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद क्या कुछ फैसला होता है.
पढ़ें- जातीय जनगणना को लेकर तेजस्वी के पैदल मार्च पर गरमायी सियासत, JDU ने की श्वेत पत्र की मांग
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP