पटना: मुजफ्फरपुर से लेकर औरंगाबाद तक हुई मौतों ने सबको झकझोर कर रख दिया है. चमकी से मरने वालों की संख्या सैंकड़ा पार कर चुकी है. तो वहीं लू से मरने वाले की संख्या भी 100 के करीब पहुंचने वाली है. ऐसे में विपक्ष ने सरकार पर खानापूर्ति का आरोप लगाया है.
राजद विधायक विजय प्रकाश ने कहा है कि मासूमों की मौत की वजह सरकारी लापरवाही है. उन्होंने कहा कि जब सरकार जानती है कि इस तरह के हालात से बच्चों की मौत होती है. तो जागरूकता अभियान पहले से क्यों नहीं चलाए गए थे. उन्होंने कहा कि अगर जागरूकता अभियान चलाए गए थे. तो उसका परिणाम क्या हुआ. क्या सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां और मेडिकल कर्मियों का इंतजाम किया गया.
सरकार की संवेदनहीनता
वहीं, राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन अस्पताल के दौरे पर गये थे. लेकिन मासूम की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. उन्होंने कहा कि सरकार की संवेदनहीनता है कि अभी तक बच्चों की मौत हो रही है. उन्होंने कहा कि एक-एक बेड पर कई बच्चों का इलाज हो रहा है. यह कहीं ना कहीं सरकार की विफलता है.
सरकार बरत रही लापरवाही
राजद प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश सरकार लापरवाही बरत रही है. जिसके कारण रोजाना कई मां की गोद सूनी हो रही है. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में केंद्रीय मंत्रियों का दौरा तो हो रहा है, लेकिन अभी तक डॉक्टरों की विशेष टीम वहां नहीं पहुंची है.