पटना: बिहार में कोरोना के बीच महंगाई और बढ़ते बिजली दरों में बढ़ोतरी से आम जनता त्रस्त है. पटनासिटी के पादरी की हवेली स्थित बिजली ऑफिस के समीप आरजेडी ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बिजली दरों की नई प्रतियां जलाकर विरोध किया.
पढ़ें: पंचायत चुनाव में देरी का MLC चुनाव पर पड़ेगा असर, जानें वजह
बिजली के दरों से लोग नाराज
वहीं, प्रदर्शन के दौरान राजद नेताओं का कहना था कि कोरोना को लेकर पिछले साल हुए लॉकडाउन से आमलोगों पर खासा असर पड़ा था, लगातार महंगाई होने से आमलोगों का बजट बिगड़ गया तो वहीं फिर से बिजली के दरों में बढ़ोतरी किये जाने से लोगों में काफी आक्रोश है.
बिजली के दरों को लिया जाए वापस
उन्होंने कहा कि दिल्ली के तर्ज पर बिहार में भी 200 यूनिट बिजली फ्री हो. साथ ही बिजली के दरों में मूल्य वृद्धि को वापस लिए जाने की मांग की है.