पटनाः जिले में मसौढ़ी के धनरुआ प्रखंड में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया. जिसमें महिलाएं और युवाओं सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. इसका नेतृत्व पार्टी विधायक रेखा देवी ने किया.
'बिल के नाम पर लोगों को परेशान कर रही सरकार'
धरने पर बैठे आरजेडी कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून के साथ सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. विधायक रेखा देवी ने कहा कि ग्रामीण बाढ़ और सुखाड़ का दंश झेल रहे हैं. वहीं, सरकार बिल के नाम पर लोगों को परेशान करने पर जुटी हुई है.
'जल्द से जल्द कानून को वापस ले सरकार'
आरजेडी विधायक ने कहा कि सरकार बिल के नाम पर धर्म के आधार पर लोगों को बांटने का काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के माध्यम से वे लोग सरकार से जल्द से जल्द इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.