पटना: राष्ट्रीय जनता दल का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर राजगीर में शनिवार से शुरू होना है. इस बीच कोरोना वायरस के कारण बिहार में सभी स्कूल और कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. लेकिन, आरजेडी के तय कार्यक्रमों में कोरोना के मद्देनजर कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बयान दिया है कि राजगीर प्रशिक्षण शिविर पर कोरोना का कोई फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन, हम सावधानी जरूर बरतेंगे. कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ तेजस्वी यादव, पार्टी के तमाम विधायक, पूर्व विधायक, एमएलसी, पूर्व एमएलसी, पूर्व सांसद और वर्तमान राज्यसभा सांसद मौजूद रहेंगे.
दो दिनों को होगा प्रशिक्षण शिविर
जानकारी के मुताबिक राजद का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 14 और 15 मार्च को राजगीर में हो रहा है. जहां नए प्रदेश पदाधिकारियों और नए कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग होगी. हालांकि, कोरोना वायरस से अलर्ट के कारण ये सवाल उठ रहे थे कि कहीं राजद अपना यह मत प्रमुख कार्यक्रम कैंसिल तो नहीं कर रहा. इस पर जगदानंद सिंह ने विराम लगा दिया है.
बिहार सरकार ने जारी किया आदेश
बता दें कि बिहार सरकार ने 31 मार्च तक प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का निर्देश जारी किया है. एहतियातन उठाए गए कदम के कारण बिहार दिवस के तमाम कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया गया है. साथ ही सभी सिनेमा हॉल और सभी कोचिंग संस्थानों को भी बंद करने का आदेश दिया गया है.