पटनाः चुनावी साल में आरजेडी और जेडीयू के बीच लगातार पोस्टर वार चल रहा है. आज आरजेडी कार्यालय के सामने एक पोस्टर लगाया गया है. जिसमें विशेष राज्य के दर्जे के नाम पर तंज कसा गया है. इस पोस्टर में एक तरफ नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी को विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते हुए दिखाया गया है. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री और गृह मंत्रीअमित शाह को दिखाया गया है जो विशेष राज्य के दर्जे को नकारते दिख रहे हैं.
पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार और सुशील मोदी को विचार करते दिखाया गया है कि क्यों नहीं विशेष राज्य का दर्जा अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप से मांग लिया जाए. वहीं, आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि चुनावी साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विशेष दर्जा की याद आती है. डबल इंजन की सरकार में भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला है.
ये भी पढ़ेंः RJD की कार्यकारिणी की सूची पर सियासत तेज, आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू
आरजेडी नेता ने कहा कि जनता को भ्रम की स्थिति में डालने के लिए लगातार जेडीयू की तरफ से विशेष राज्य के दर्जे की बात की जा रही है. इसी को लेकर आरजेडी की तरफ से पोस्टर जारी किया गया है. बता दें कि बिहार में जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टरबाजी लगातार जारी है. आरजेडी के हर पोस्टर का जवाब जेडीयू की तरफ से अगले ही दिन दी गई है. देखना यह है कि इस पोस्टर के जवाब में जेडीयू किस तरह से पलटवार करती है.