पटना: बिहार के सभी दलों के नेता अभी तक चुनावी मोड से बाहर नहीं आए हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के दिलचस्प नतीजों के बाद अब भी सियासी गुत्थमगुत्थी जारी है. विपक्ष की निगाह पहले जहां स्पीकर पद पर थी, तो वहीं अब आगामी 14 दिसंबर के राज्यसभा चुनाव पर सत्ता के समीकरण बिगाड़ने की तैयारी में जुट गया है.
राजद ने खेला दलित कार्ड
पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान की मौत से खाली हुई राज्यसभा सीट पर 14 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए एनडीए ने सुशील कुमार मोदी को उम्मीदवार बनाया है. एनडीए के बहुमत के कारण माना जा रहा था कि राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान की जरूरत नहीं होगी. सुशील मोदी निर्विरोध चुन लिए जाएंगे. लेकिन राजद के नेता आसानी से बीजेपी को यह दांव आसानी से जीतने नहीं देंगे. इसके इशारे तो स्पीकर चुनाव में ही दे दिए थे. वहीं, राजद ने राज्यसभा चुनाव में दलित कार्ड खेलकर एक तरफ जहां सूबे के दलितों को आकर्षित किया है तो रीना पासवान के उम्मीदवारी पर समर्थन करने की बात कह एनडीए में सेंधमारी कर दी है.
आरजेडी कर रही एनडीए में सेंधमारी की कोशिश
राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि हम चाहते हैं कि रामविलास की पत्नी रीना पासवान इस चुनाव में उम्मीदवार बनें. उन्हें विपक्ष का पूरा समर्थन मिलेगा. वहीं रजक ने लोजपा के 'मोदी प्रेम' भंग नहीं होने पर कहा तब विपक्ष अपना उम्मीदवार उतारेगा. श्याम रजक ने कहा कि बीजेपी को खुद किसी दलित को उम्मीदवार बनाना चाहिए था. लेकिन बीजेपी ने जिस तरह से सुशील कुमार मोदी को उम्मीदवार बना दिया उससे एक बार फिर यह साफ हो गया कि बीजेपी दलितों की उपेक्षा करती है.
बीजेपी ने किया बचाव
राजद के इस आरोप पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा की यह सीट कोई रिजर्व सीट नहीं है. बल्कि रविशंकर प्रसाद के छोड़ने से यह सीट खाली हुई थी. रविशंकर प्रसाद लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे. जिस पर दिवंगत रामविलास पासवान चुनकर राज्यसभा गए थे. अब फिर से बीजेपी ने इस सीट पर सुशील कुमार मोदी को उम्मीदवार बनाया है.
बीजेपी नेता ने तंज कसते हुए कहा कि जो श्याम रजक खुद एनडीए छोड़कर जाने के बाद राजद में पूरी तरह से उपेक्षा का शिकार हो गए वह कैसे इस तरह का सवाल उठा रहे हैं.
14 दिसंबर को होगा मतदान
बता दें कि बिहार में एकमात्र सीट के लिए हो रहे राज्यसभा चुनाव में मतदान 14 दिसंबर को होना है. नामांकन की आखिरी तारीख 3 दिसंबर है. एनडीए प्रत्याशी सुशील कुमार मोदी 2 दिसंबर को नामांकन करेंगे. अगर विपक्ष ने अपना उम्मीदवार उतारा तो मतदान होगा और 14 दिसंबर को ही शाम तक नतीजे आ जाएंगे. इस चुनाव में मतदान सिर्फ विधानसभा के सभी 243 सदस्य करेंगे.