पटना: देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमत रुकने का नाम नहीं ले रही है. आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा हुआ है. राजधानी में पेट्रोल में 33 पैसे और डीजल में 23 पैसे की वृद्धि हुई है. तेल के बढ़ते कीमत को लेकर लोगों का गुस्सा सरकार के प्रति अब बढ़ता जा रहा है. लोगों ने कहा कि इससे पहले वाली ही सरकार अच्छी थी. कम से कम पेट्रोल और डीजल में बेतहाशा वृद्धि तो नहीं हो रही थी.
इसे भी पढ़ें: 'तीर' ने चिराग के 'बंगले' में लगाई सेंध, आज LJP के कई नेता JDU में होंगे शामिल
पेट्रोल-डीजल के कीमतों में वृद्धि
पटना में पेट्रोल की कीमत में 33 पैसे की वृद्धि हुई है. यानी आज पटना में 92.24 रुपये हो गई है. तो वहीं डीजल की कीमत में 23 पैसे की वृद्धि हुई है. यानी कि आज डीजल का कीमत 85.50 रुपये हो गई है. बढ़ते तेल की कीमत को लेकर अब लोगों में सरकार के प्रति गुस्सा भी देखा जा रहा है. लोगों का मानना है कि मोदी सरकार से अच्छी कांग्रेस की सरकार थी. लोगों ने कहा कि अब तो महंगाई इतनी बढ़ते जा रही है इससे घर चलाने में परेशानी हो रही है.
महंगाई से लोग परेशान
महंगाई से परेशान लोग सरकार के ऊपर नजर टिकाए हुए है. लोग चाहते हैं कि सरकार इस पर जल्द से जल्द नियंत्रण करें. अब देखने वाली बात होगी कि जिस तरह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. सरकार इसे कब तक रोक पाती है.
ये भी पढ़ें: 6 दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर जावेद, हथियार सप्लाई मामले में जम्मू पुलिस करेगी पूछताछ
आरजेडी विधायक ने कसा तंज
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने भी केंद्र सरकार और राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल खड़ा करते हुए हमला बोल दिया है. उन्होंने कहा है कि-
जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट है तो आखिर हमारे यहां पेट्रोल और डीजल में बढ़ोतरी क्यों की जा रही है. भारत से सस्ता पेट्रोल और डीजल नेपाल, बांग्लादेश जैसे देशों में मिल रहा है. जो कि वह भारत से ही पेट्रोल और डीजल खरीदते हैं. तो आखिर हमारे देश में ही पेट्रोल और डीजल के दाम क्यों बढ़ रहा है. -सुधाकर सिंह, आरजेडी विधायक